ETV Bharat / city

घर में सो रहे शख्स को नाग-नागिन के जोड़े डसा, शादी के 6 महीने बाद उजड़ गया सुहाग - ब्लाक जैतपुर क्षेत्र

आगरा में शादी के छह महीने बाद एक महिला का सुहाग उजड़ गया. महिला का पति घर में सो रहा था. नाग के जोड़े ने उसको डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

youth bitten-by-snake-died-in-agra after six month of marriage
youth bitten-by-snake-died-in-agra after six month of marriage
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:06 PM IST

आगरा: मंगलवार का दिन एक परिवार के लिए मौत का पैगाम लेकर आया. यहां एक शख्स को सोते समय सोमवार को नाग-नागिन के जोड़े ने काट लिया. इस शख्स को बचाने के लिए कोशिशें की गयीं लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. सांप के काटने से उसकी मौत हो गयी.

24 वर्षीय रवीश का फोटो
24 वर्षीय रवीश का फोटो

जानकारी की अनुसार सोमवार की रात ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के गांव कांधरपुरा निवासी किसान राजवीर के घर में घुसे नाग-नागिन के जोडे ने घर में सो रहे उनके 24 वर्षीय बेटे रवीश को डस लिया. सांपों के काटने के कारण घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते जहर उसके पूरे शरीर में फैलने लगा और वो बेहोश हो गया. परिजनों ने पहले तो तत्काल वायगीरों को बुलाकर झाड़-फूंक कराई लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन लोगों को अस्पताल का रुख किया. परिवार के लोग युवक को पहले इटावा लोकल लेकर पहुंचे. उसके बाद सैफई पीजीआई में लेकर गए.

जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक 6 माह पूर्व बेटे रवीश की शादी फतेहाबाद की ललिता के साथ हुई थी. शादी के 6 महीने बाद ही ललिता का सुहाग उजड़ गया. परिजनों ने रवीश का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घर में घुसे नाग-नागिन के जोड़ो को परिजनों एवं ग्रामीणों ने वायगीरों की मदद से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri Death case: इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग, याचिका दायर


नाग-नागिन के जोड़े के काटने के बाद युवक के बेहोश होने पर परिजनों ने इलाज कराने में देरी की. वो पहले बायगीरो से झाड़-फूंक करवाने लगे. इस चक्कर में रवीश को अपनी जान गंवानी पड़ी. अस्पताल ले जाने में देरी हुई. तब तक रवीश की मौत हो चुकी थी. समय पर अगर रवीश को अस्पताल लेकर परिजन जाते तो शायद उसकी जान बच जाती.

आगरा: मंगलवार का दिन एक परिवार के लिए मौत का पैगाम लेकर आया. यहां एक शख्स को सोते समय सोमवार को नाग-नागिन के जोड़े ने काट लिया. इस शख्स को बचाने के लिए कोशिशें की गयीं लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. सांप के काटने से उसकी मौत हो गयी.

24 वर्षीय रवीश का फोटो
24 वर्षीय रवीश का फोटो

जानकारी की अनुसार सोमवार की रात ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के गांव कांधरपुरा निवासी किसान राजवीर के घर में घुसे नाग-नागिन के जोडे ने घर में सो रहे उनके 24 वर्षीय बेटे रवीश को डस लिया. सांपों के काटने के कारण घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते जहर उसके पूरे शरीर में फैलने लगा और वो बेहोश हो गया. परिजनों ने पहले तो तत्काल वायगीरों को बुलाकर झाड़-फूंक कराई लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन लोगों को अस्पताल का रुख किया. परिवार के लोग युवक को पहले इटावा लोकल लेकर पहुंचे. उसके बाद सैफई पीजीआई में लेकर गए.

जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक 6 माह पूर्व बेटे रवीश की शादी फतेहाबाद की ललिता के साथ हुई थी. शादी के 6 महीने बाद ही ललिता का सुहाग उजड़ गया. परिजनों ने रवीश का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घर में घुसे नाग-नागिन के जोड़ो को परिजनों एवं ग्रामीणों ने वायगीरों की मदद से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri Death case: इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग, याचिका दायर


नाग-नागिन के जोड़े के काटने के बाद युवक के बेहोश होने पर परिजनों ने इलाज कराने में देरी की. वो पहले बायगीरो से झाड़-फूंक करवाने लगे. इस चक्कर में रवीश को अपनी जान गंवानी पड़ी. अस्पताल ले जाने में देरी हुई. तब तक रवीश की मौत हो चुकी थी. समय पर अगर रवीश को अस्पताल लेकर परिजन जाते तो शायद उसकी जान बच जाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.