आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक बस पर युवाओं ने परिचालक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पथराव किया. युवाओं ने परिचालक द्वारा पैसे मांगने पर बस को रास्ते में रुकवा कर बस पर पथराव किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर FIR दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार भदावर बाह डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गुरुवार को बाह से वाया आगरा होते हुए दिल्ली जा रही थी. तभी बाह आगरा मार्ग पर थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव स्हाईपुरा चौराहे से रोडवेज बस में बारह से ज्यादा अज्ञात युवक चढ़े. जिन्हें आगरा जाना था. जब युवकों से किराया मांगा गया तो उन्होंने परिचालक के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और बस को बीच रास्ते में रुकवा कर बस के पीछे की तरफ जमकर पथराव किया. इससे रोडवेज बस के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. इससे बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस पथराव में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और दबिश देकर दो युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया.
यह भी पढ़ें-सुलतानपुर: अराजक तत्वों ने रोडवेज बस पर किया पथराव, बाल-बाल बचे यात्री
वहीं, रोडवेज परिचालक राकेश सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर दो नामजद गुड्डू उर्फ अमित पुत्र रामजीलाल, अनिल पुत्र सिरनेत सिंह निवासीगण गांव स्हाईपुरा थाना बसई अरेला सहित कुछ अन्य अज्ञात युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार ने बताया रोडवेज बस में किराए को लेकर झगड़ा हुआ था. प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और तत्काल दबिश देकर 2 युवाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप