ETV Bharat / city

आगरा: स्कूली बच्चों ने झंडा फहराकर डोनाल्ड ट्रंप का किया अभिवादन

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:16 AM IST

सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने परिवार समेत ताजमहल का दीदार किया. ताजमहल से लौटते समय छात्र-छात्राओं ने भारत और अमेरिका का झंडा फहराकर उनका स्वागत किया. विद्यार्थियों ने बताया कि हमने ट्रंप को नमस्ते कहा, यह दिन यादगार है.

etv bharat
अभिभादन के लिए खड़ी छात्राएं.

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी और बेटी-दामाद ने दीदार किया. इस दौरान वे ताजमहल को देखने के बाद बेहद खुश नजर आए. ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक स्टूडेंट हाथों में अमेरिका और इंडिया के फ्लैग लेकर खड़े थे. इसके साथ ही जगह-जगह मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की जा रही थी.

बच्चों ने झंडा फहराकर किया अमेरिकी राष्ट्रपति का किया स्वागत.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ने यहां परिवार के साथ करीब 4:30 बजे अहमदाबाद से आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का काफिला ताजमहल के लिए रवाना हुआ.

इसे भी पढ़ें- विवाहिता पुत्री को भी अनुकम्पा नियुक्ति पाने का अधिकार- हाईकोर्ट

आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक सड़क किनारे खड़े स्कूली स्टूडेंट्स ने हाथ में अमेरिका और इंडिया का फ्लैग लिए डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. ताज का दीदार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विशेष विमान से अपने परिवार संग दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

हमने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी को देखा. उनके परिवार को देखा. हमें बहुत खुशी है और हमने उनका हाथ हिलाकर के अभिवादन किया.
-सिद्धी रघुवंशी, छात्रा

दो सौ बच्चों को स्कूल से लेकर आए, बहुत अच्छा लगा. बच्चों में भी इस दौरान काफी उत्साह दिखा. पहले कभी बच्चों को ऐसा देखने के लिए नहीं मिलता था. आज मौका मिला है तो बहुत ही अच्छा लगा है.
-गीतम सिंह, शिक्षक

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी और बेटी-दामाद ने दीदार किया. इस दौरान वे ताजमहल को देखने के बाद बेहद खुश नजर आए. ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक स्टूडेंट हाथों में अमेरिका और इंडिया के फ्लैग लेकर खड़े थे. इसके साथ ही जगह-जगह मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की जा रही थी.

बच्चों ने झंडा फहराकर किया अमेरिकी राष्ट्रपति का किया स्वागत.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ने यहां परिवार के साथ करीब 4:30 बजे अहमदाबाद से आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का काफिला ताजमहल के लिए रवाना हुआ.

इसे भी पढ़ें- विवाहिता पुत्री को भी अनुकम्पा नियुक्ति पाने का अधिकार- हाईकोर्ट

आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक सड़क किनारे खड़े स्कूली स्टूडेंट्स ने हाथ में अमेरिका और इंडिया का फ्लैग लिए डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. ताज का दीदार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विशेष विमान से अपने परिवार संग दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

हमने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी को देखा. उनके परिवार को देखा. हमें बहुत खुशी है और हमने उनका हाथ हिलाकर के अभिवादन किया.
-सिद्धी रघुवंशी, छात्रा

दो सौ बच्चों को स्कूल से लेकर आए, बहुत अच्छा लगा. बच्चों में भी इस दौरान काफी उत्साह दिखा. पहले कभी बच्चों को ऐसा देखने के लिए नहीं मिलता था. आज मौका मिला है तो बहुत ही अच्छा लगा है.
-गीतम सिंह, शिक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.