ETV Bharat / sports

अफ्रीका को हराकर आयरलैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की तरह बुरे दौर से गुजर रहे प्रोटियाज - IRELAND BEAT SOUTH AFRICA - IRELAND BEAT SOUTH AFRICA

Ire Beat SA : ऐसा लग रहा है साउथ अफ्रीका का क्रिकेट में पाकिस्तान की तरह बुरा दौर चल रहा है. अफगानिस्तान से वनडे सीरीज में हारने के बाद अब साउथ अफ्रीका को आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Ireland Cricket team
आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 30, 2024, 9:32 AM IST

नई दिल्ली : आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है. आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन से हरा दिया. इससे पहले अफगानिस्तान ने भी वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया था.

यह पहली बार है जब आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया है. दुबई के शेख जायद स्टेडियम में खेली जा रही सीरीज में पहले मुकाबले में अफ्रीका ने जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी. आयरलैंड की तरफ से ओपनिंग पर उतरे रॉस अडायर ने 58 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से धुआंधार 100 रन की पारी खेली.

इसके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 31 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों का योगदान जिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 137 (79 गेंद) रनों की साझेदारी की. वहीं, आयरलैंड ने शानदार ओपनिंग साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में अपने 6 विकेट खो दिए.

अफ्रीका की तरफ से रीजा हेनरिक्स और ब्रीत्जके ने 51-51 रन की पारी खेली. रीजा ने 32 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए वहीं, रीत्जके ने 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. आयरिश गेंदबाजों की तरफ से मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया, ब्रूक ने जम्पा पर लगाए 6 छक्के

नई दिल्ली : आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है. आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन से हरा दिया. इससे पहले अफगानिस्तान ने भी वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया था.

यह पहली बार है जब आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया है. दुबई के शेख जायद स्टेडियम में खेली जा रही सीरीज में पहले मुकाबले में अफ्रीका ने जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी. आयरलैंड की तरफ से ओपनिंग पर उतरे रॉस अडायर ने 58 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से धुआंधार 100 रन की पारी खेली.

इसके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 31 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों का योगदान जिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 137 (79 गेंद) रनों की साझेदारी की. वहीं, आयरलैंड ने शानदार ओपनिंग साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में अपने 6 विकेट खो दिए.

अफ्रीका की तरफ से रीजा हेनरिक्स और ब्रीत्जके ने 51-51 रन की पारी खेली. रीजा ने 32 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए वहीं, रीत्जके ने 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. आयरिश गेंदबाजों की तरफ से मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया, ब्रूक ने जम्पा पर लगाए 6 छक्के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.