लखनऊ: उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है. युवा उद्यमी अपने उद्यम को पंख लगा रहे हैं. इससे उत्तर प्रदेश की ख्याति राष्ट्र स्तर पर पहुंच रही है. पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर युवा उद्यमियों की सूची में टॉप 5 में उत्तर प्रदेश को स्थान मिला है. 35 साल से कम उम्र वाले 12 उद्यमियों के साथ उत्तर प्रदेश ने चौथा स्थान हासिल किया है. अंतर्राष्ट्रीय समूह हुरून इंटरनेशनल ने 35 साल से कम उम्र वाले भारतीय उद्यमियों की सूची जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश ने पहली बार टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है.
तीन युवा उद्यमियों ने बढ़ाया सम्मान : हुरून इंटरनेशनल की तरफ से जारी इस सूची में 35 साल से कम जिन उद्यमियों को स्थान मिला है, उनमें गाजियाबाद, नोएडा के अलावा आगरा, कानपुर, लखनऊ, बरेली और अमेठी के युवा उद्यमी शामिल हैं. इस सूची में पहले पायदान पर महाराष्ट्र के 33, दूसरे पर कर्नाटक के 30 और तीसरे पर दिल्ली के 21 उद्यमियों ने कब्जा जमाया है. तेलंगाना नौ उद्यमियों के साथ पांचवें और गुजरात सात उद्यमियों के साथ छठे स्थान पर रहा है. इस बार हुरून इंटरनेशनल की इस सूची में यूपी के सबसे ज्यादा उद्यमी नोएडा, आगरा और गाजियाबाद के हैं. दोनों शहरों से तीन-तीन युवा उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है. उद्यमियों में लखनऊ के युवा उद्यमी अंशुमान सिंह भी शामिल हैं. स्केलर एकेडमी के संचालक अंशुमान सिंह ने लखनऊ शहर का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़े-यूपी में युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार 10 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, जानें योग्यता और प्रक्रिया - Yogi Government
अपने स्टार्टअप को हजारों करोड़ की कंपनी में तब्दील करने वाले इन युवा उद्यमियों में 50 युवाओं ने आईआईटी से शिक्षा ग्रहण की है. सबसे अधिक 13 उद्यमी आईआईटी मद्रास, 11 युवा उद्यमी बॉम्बे, 10-10 दिल्ली और खड़कपुर के हैं. आईआईटी रुड़की से पास आउट 6 युवा हैं. गौर करने वाली बात यह भी है, कि उत्तर प्रदेश से सूची में जगह बनाने वाले सभी 12 युवा उद्यमियों को कारोबारी कमान विरासत में नहीं मिली है. यानी उन्होंने अपनी विरासत को आगे नहीं बढ़ाया है, बल्कि खुद अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. सूची में शामिल देश भर के 150 युवा उद्यमियों में से 123 उद्यमी पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं. ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि अब युवा अपने दम पर ही कामयाबी की इबारत लिख रहे हैं.
इन युवाओं ने लिखी कामयाबी की इबारत : अंशुमान सिंह स्केलर एकेडमी लखनऊ, हिमेश सिंह अन एकेडमी आगरा, सिद्धार्थ विज बिजनिस आगरा, अलख पांडेय फिजिक्स वाला नोएडा, मुकुल रस्तोगी क्लास प्लस गाजियाबाद, सिद्धार्थ सिक्का बैटरी स्मार्ट गाजियाबाद, प्रशांत सचान एप्सफॉरभारत अमेठी, आयुष चौधरी स्क्रूट ऑटोमेशन नोएडा, राघव चंद्रा अर्बन कंपनी कानपुर, माधव भगत स्पॉट ड्राफ्ट आगरा, दीपांशु अरोड़ा टॉडल बरेली, गौरव शर्मा सा एस लैब्स गाजियाबाद.
यह भी पढ़े-यूपी में रोजगार से जुड़ेंगे 10 लाख युवा, सीएम योगी ने ली अफसरों की मीटिंग, बोले- सब्सिडी भी देंगे - Lucknow CM Yogi Meeting