मेरठ : जिले में न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग छात्रा के सुसाइड करने के मामले में आज शाम ब्राह्मण समाज लामबंद हो रहा है. ब्राह्मण समाज की तरफ से रविवार को दो बड़ी बैठकों का आयोजन हुआ. बैठकों में समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए रणनीति तैयार की गई. जिसमें तय हुआ कि अगर छात्रा की सुसाइड के जिम्मेदार चारों आरोपी युवक पकड़े नहीं गए तो समाज आंदोलन करेगा.
मेरठ में रविवार को एक स्कूल में ब्राह्मण समाज की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तय किया गया कि समाज की बेटी के साथ जो गलत कृत्य किया गया है. उसके लिए पूरा समाज मिलकर आवाज उठाएगा. इस घिनौने अपराध के आरोपियों को सजा दिलाने का ब्राह्मण समाज हरसंभव प्रयास करेगा. बैठक में मृतका के माता-पिता भी पहुंचे. समाज के लोगों ने दोनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस वारदात के सभी आरोपियों को सजा दिलाने की हर संभव लड़ाई समाज द्वारा लड़ी जाएगी. बैठक में मौजूद जिम्मेदार लोगों ने कहा कि सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. बैठक के बाद समाज के लोग एडीजी कार्यालय पहुंचे. जहां अफसरों से अपनी बात रखी.
यह था मामला : मेरठ में एक गांव के कुछ युवकों पर गांव की ही 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का गलत वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है. बदनामी के डर से नाबालिग छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. इस पूरे मामले में छात्रा के परिजनों का आरोप है कि बेटी को इन लड़कों ने सताया, गलत वीडियो बनाए और वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले में अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि चौथा युवक अभी फरार है.