ETV Bharat / city

बाह CHC में फार्मासिस्ट की मनमानी के कारण मरीज और तीमारदार परेशान, बाहर से खरीदनी पड़ रही दवाएं - बाह आगरा

आगरा के कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की मनमानी के कारण मरीज और तीमारदार परेशान हैं. उन्हें बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कहा जाता है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.

patients-forced-to-buy-medicines-from-medical-stores-outside-bah-chc-in-agra
patients-forced-to-buy-medicines-from-medical-stores-outside-bah-chc-in-agra
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:15 PM IST

आगरा: बाह कस्बे में शंभू नाथ आजाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट रघुराज पर मनमानी का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि फार्मासिस्ट रघुराज लोगों को सरकारी दवाएं नहीं देता और उनको स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले मेडिकल स्टोरी से दवाएं खरीदने के लिए कहा जाता है. इन दवाओं के मनमाने रुपये वसूले जाते हैं. मरीजों और तीमारदारों का आरोप है कि फार्मासिस्ट के इस रवैये से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मरीजों और तीमारदारों ने कहा कि फार्मासिस्ट रघुराज अस्पताल में उपलब्ध दवाएं नहीं देता हैं और फार्मासिस्ट कमीशन के चक्कर में बाहर से दवाएं लाने के लिए कहता है. ये दवाएं एक खास मेडिकल स्टोर से लाने को कहा जाता है. अगर मरीज उस मेडिकल स्टोर से दवाएं नहीं लाते, तो उनको वापस कराया जाता है. फिर उन दवाओं को बताए गए मेडिकल स्टोर से ही लेने के लिए कहा जाता है. इसे लेकर मरीजों के परिजनों को फार्मासिस्ट रघुराज से विवाद हो गया. बात बढ़ती गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी. इस हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने इस मामले में कार्रवाई की और उन्होंने आरोपी फार्मासिस्ट की ड्यूटी डेंगू वार्ड से हटाकर ओपीडी में लगा दी.

ये भी पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की जांच के लिए आई नई सीबीसी खून के जांच की मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी हुई है. इस वजह से लोगों को प्राइवेट पैथेलॉजी से जरूरी जांच करानी पड़ रही है. ये पैथेलॉजी जांच के नाम पर मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है. इसे लेकर एक महीज के परिजन ने जिला चिकित्सा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर फार्मासिस्ट की मनमानी को लेकर शिकायत की है. वही सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट पूर्व में भी लापरवाही के कारण निलंबित किया जा चुका था. सीएचसी बाह प्रभारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने कहा फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और सीबीसी मशीन को ठीक कराने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया है. मशीन जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है.

आगरा: बाह कस्बे में शंभू नाथ आजाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट रघुराज पर मनमानी का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि फार्मासिस्ट रघुराज लोगों को सरकारी दवाएं नहीं देता और उनको स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले मेडिकल स्टोरी से दवाएं खरीदने के लिए कहा जाता है. इन दवाओं के मनमाने रुपये वसूले जाते हैं. मरीजों और तीमारदारों का आरोप है कि फार्मासिस्ट के इस रवैये से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मरीजों और तीमारदारों ने कहा कि फार्मासिस्ट रघुराज अस्पताल में उपलब्ध दवाएं नहीं देता हैं और फार्मासिस्ट कमीशन के चक्कर में बाहर से दवाएं लाने के लिए कहता है. ये दवाएं एक खास मेडिकल स्टोर से लाने को कहा जाता है. अगर मरीज उस मेडिकल स्टोर से दवाएं नहीं लाते, तो उनको वापस कराया जाता है. फिर उन दवाओं को बताए गए मेडिकल स्टोर से ही लेने के लिए कहा जाता है. इसे लेकर मरीजों के परिजनों को फार्मासिस्ट रघुराज से विवाद हो गया. बात बढ़ती गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी. इस हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने इस मामले में कार्रवाई की और उन्होंने आरोपी फार्मासिस्ट की ड्यूटी डेंगू वार्ड से हटाकर ओपीडी में लगा दी.

ये भी पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की जांच के लिए आई नई सीबीसी खून के जांच की मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी हुई है. इस वजह से लोगों को प्राइवेट पैथेलॉजी से जरूरी जांच करानी पड़ रही है. ये पैथेलॉजी जांच के नाम पर मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है. इसे लेकर एक महीज के परिजन ने जिला चिकित्सा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर फार्मासिस्ट की मनमानी को लेकर शिकायत की है. वही सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट पूर्व में भी लापरवाही के कारण निलंबित किया जा चुका था. सीएचसी बाह प्रभारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने कहा फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और सीबीसी मशीन को ठीक कराने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया है. मशीन जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.