आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ बटेश्वर में यमुना नदी किनारे एक बुजुर्ग आत्महत्या करने पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको पकड़कर वृद्धा आश्रम भेज दिया.
सोमवार को एक बुजुर्ग महिला तीर्थ धाम बटेश्वर में यमुना नदी किनारे आत्महत्या करने के लिए छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने महिला को देख लिया और उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली कि महिला कौन है और क्यों यमुना में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी.
लेकिन पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी महिला ने अपना नाम, पता और कोई कारण नहीं बताया. इस पर पुलिस ने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया उसे खाना-पीना खिलवाया. मंगलवार को थाना बाह में तैनात उप निरीक्षक नीरज मिश्रा द्वारा वृद्ध महिला से काफी पूछताछ की गई, लेकिन महिला कुछ बताने को तैयार नहीं हुई. वृद्धा ने बस एक ही बात की रट लगाई हुई थी.
यह भी पढ़ें:छत का दरवाजा तोड़ आत्महत्या कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान
कि मुझे यमुना नदी किनारे छोड़ दो मैं जिंदा नहीं रहना चाहती. महिला के हाथ पर शारदा नाम लिखा हुआ है. महिला के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर पुलिस ने वृद्ध महिला को वृद्धा आश्रम आगरा भेजा दिया है. पुलिस वृद्धा के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप