आगरा : जिले के रॉयल राइडर मोटरसाइकिल क्लब के सदस्य 66 वर्षीय एसपी सिंह ने शहर और क्लब का नाम रौशन करते हुए 24 घण्टे में 1610 किमी की दूरी बिना खाये पिये और बाइक से उतरे पूरी की. 66 वर्षीय एसपी सिंह ने फ्लोरिडा, यूएसए और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. रविवार को आगरा के यूथ हॉस्टल में उनकी इस उपलब्धि पर क्लब के सौजन्य से आईजी व एसपी विजिलेंस ने उनका सम्मानित किया.
66 की उम्र में हौसले की जवान रफ्तार
- विश्व में बाइकर्स ग्रुपों में एक राइड फुल थ्रोटल के नाम से जानी जाती है.
- इसमें बाइकर को यातायात के नियमों का पालन करते हुए अधिकतम गति सीमा का ख्याल रखते हुए 24 घण्टे में 1000 मील यानी 1610 किमी का सफर तय करना पड़ता है.
- अमेरिका की आयरन बट एसोसिएशन हर साल 1000 मील की रेस 'सैडल सोर' कराई जाती है.
- इसमें प्रतिभागी को 24 घंटे के अंदर 1610 किमी की दूरी तय करनी होती है.
- एसपी सिंह ने चुनौती स्वीकार कर ली. उनकी उम्र को देखते हुए क्लब के मेंबर्स सोच में पड़ गए.
- बुलंद इरादों वाले सिंह ने 10 अक्टूबर की रात 10 बजे एनएच-2 स्थित राज रसोई से 500 सीसी की बुलट से सफर शुरू किया.
- यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, अजमेर, ब्यावर होते हुए पाली से 20 किमी. आगे तक गए.
- इसी रूट से होते हुए 11 अक्टूबर की रात 8:40 बजे आगरा पहुंचे.
- जाते समय दूसरे दिन नौ बजे मिलने का जो वादा उन्होंने अपने साथियों से किया था, उसे पूरा कर दिखाया.
सालों योग साधना की है. उसी के परिणाम स्वरूप ही यह कर पाए हैं. 21घंटे में निर्धारित लक्ष्य पूरा करना चाहते थे, मगर मार्ग में दो जगह जाम मिलने से अधिक समय लग गया. इस दौरान मैं बाइक पर ही बैठा रहा. केवल गुड़गांव और एक अन्य जगह पर जाम की वजह से उतरना पड़ा. निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा हो सके. इसलिए 250-300 किमी के अंतराल पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय ही एक-दो घूंट पानी पीते थे.अब एसपी सिंह भारत में अधिकतम दूरी की राइड करने वाले पहले सीनियर सिटीजन बन गए हैं. रविवार को क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आगरा जोन के आईजी लव कुमार और एसपी विजिलेंस बबिता साहू ने उनका सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने एसपी सिंह के उम्र के साथ जज्बे की जमकर तारीफ की.
-एसपी सिंह, मॉडरेटर, राइडर्स क्लब