ETV Bharat / city

आगरा रेलवे ट्रैक पर मिला जेई का शव, लोगों ने जताई आत्महत्या की आशंका - थाना बरहन आगरा

आगरा रेलवे ट्रैक पर रविवार देर रात जेई का शव (one people dead body found in Agra railway track) मिलने से हड़कंप मच गया है. लोगों ने व्यक्ति के आत्महत्या करने की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 12:01 PM IST

आगरा: विधानसभा क्षेत्र एतमादपुर के थाना बरहन क्षेत्र में रविवार (11 सितंबर) को जेई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ने प्रथम जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है.

थाना बरहन क्षेत्र (Thana Barhan Agra) के जमाल नगर भैंस और विरूनी गांव के मध्य बने रेलवे विद्युत केंद्र के पास जेई का शव (one people dead body found in Agra railway track) मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने खुदकुशी करने की आशंका जताई है. बता दें कि शव की पहचान गांव खांडा में फीडर पर तैनात जेई शुभ दयाल (53) के रूप में हुई. वहीं, जेई के शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. शुभ दयाल करीब 3 साल से बरहन थाना क्षेत्र के खांडा और खंदौली गांव के मुड़ी फीडर पर तैनात था. रविवार शाम को मुड़ी फीडर से वह खंदौली अपने गांव बाइक से जा रहा था.

पढ़ें- सहारनपुर: बर्थडे कैंडल फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

थाना बरहन पुलिस (Thana Barhan Agra) को सूचना मिली कि एक शव (one people dead body found in Agra railway track) रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले की जांच के बाद पता चला कि वह शव जेई शुभ दयाल का है, जिसकी तैनाती खांडा गांव के फीडर पर थी. वहीं, परिजनों ने मामले में अनहोनी होने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें- आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम को जालसाज समझकर पुलिस को सौंपा, जांच में सामने आया ये सच

आगरा: विधानसभा क्षेत्र एतमादपुर के थाना बरहन क्षेत्र में रविवार (11 सितंबर) को जेई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ने प्रथम जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है.

थाना बरहन क्षेत्र (Thana Barhan Agra) के जमाल नगर भैंस और विरूनी गांव के मध्य बने रेलवे विद्युत केंद्र के पास जेई का शव (one people dead body found in Agra railway track) मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने खुदकुशी करने की आशंका जताई है. बता दें कि शव की पहचान गांव खांडा में फीडर पर तैनात जेई शुभ दयाल (53) के रूप में हुई. वहीं, जेई के शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. शुभ दयाल करीब 3 साल से बरहन थाना क्षेत्र के खांडा और खंदौली गांव के मुड़ी फीडर पर तैनात था. रविवार शाम को मुड़ी फीडर से वह खंदौली अपने गांव बाइक से जा रहा था.

पढ़ें- सहारनपुर: बर्थडे कैंडल फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

थाना बरहन पुलिस (Thana Barhan Agra) को सूचना मिली कि एक शव (one people dead body found in Agra railway track) रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले की जांच के बाद पता चला कि वह शव जेई शुभ दयाल का है, जिसकी तैनाती खांडा गांव के फीडर पर थी. वहीं, परिजनों ने मामले में अनहोनी होने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें- आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम को जालसाज समझकर पुलिस को सौंपा, जांच में सामने आया ये सच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.