आगरा: जिले की एत्मादपुर तहसील में प्राचीन समय से ऐतिहासिक धार्मिक कंस के मेले का आयोजन किया जाता है. मेले को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. आसपास के सैकड़ों गांव के ग्रामीण मेले को देखने के लिए आते है. बुधवार देर रात मेले में बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस किया गया. अश्लील डांस पर दर्शकों ने जमकर नोट उड़ाए.
ऐतिहासिक कंस के मेले को परंपरागत माना जाता है. लेकिन आयोजकों ने बिना सोचे समझे बार बालाओं को बुला कर रंगमंच सजाई और जमकर अश्लीलता परोसी गई. वीडियो में एक युवक दो युवतियों के साथ अश्लील डांस कर रहा है. अश्लीलता की हद यही शर्मशार नहीं हुई, युवक युवतियों ने वो हरकत भी की जिन्हें देख संभ्रांत लोगों ने आंखे बंद कर ली. जिसका कुछ दर्शकों ने वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.
पिछले वर्ष एत्मादपुर के वर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल ने भी जनमकर नोट उड़ाए थे. देखने वाली बात होगी कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कर्रवाई करते है. जबकि लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है.