आगरा: जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 अप्रैल यानी मंगलवार से शुरू हो गई हैं. बता दें कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर या जनवरी में होनी थीं. लेकिन, दीक्षांत समारोह की तैयारियों की वजह से यह परीक्षाएं लेट हो गईं थीं. इसपर यूनिवर्सिटी ने कहा था कि नई राष्टीय शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर परीक्षाएं पहली बार करा रहे हैं तो तैयारी करने में थोड़ा सा वक्त तो लगता है. सेमेस्टर परीक्षाएं दो पाली में होंगी इसके साथ ही 33 नोडल केंद्र व 385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षा विश्वविद्यालय दो पाली में कराएगा. सुबह 8:30 से 10:00 की तो वहीं दूसरी पाली 11:30 से 1:00 बजे तक की होगी. इस बार नई शिक्षा नीति की प्रणाली विश्विद्यालय अपना रहा है. 2020-2021 के तहत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी.
गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अलर्ट पर मथुरा
पहले यह परीक्षाएं वार्षिक होती थीं. लेकिन, अब इन परीक्षाओं को सेमेस्टर वाइज कराया जाएगा. यह परीक्षाएं दिसंबर तक पूर्ण हो जानी थीं. मंगलवार से बीए ,बीएससी ,बीकॉम प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो गई हैं. लेकिन, कई परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मिलने में परेशानी हुई.
पीआरओ प्रोफेसर श्रीधर शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात तक सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मिल जाएगा. साइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं. मई तक हो सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं जाएंगी. उन्होंने बताया कि पहली बार नई शिक्षा नीति विश्वविद्यालय अपना रहा है. इसलिए सिस्टम को सेट करने में वक्त लग गया. वहीं, दीक्षांत समारोह की तैयारियों में विश्वविद्यालय जुट गया था. हालांकि मई तक हम कोशिश करेंगे कि सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं भी हो जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप