आगरा: भाजपा से बगावत करके आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के टिकट पर आगरा ग्रामीण विधानसभा में चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के बेटे अरुण कांत कठेरिया ने शनिवार को जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अच्छे नेताओं की कद्र नहीं है. ऐसे नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है, जो पहले पार्टी का विरोध करने वाले दलों में थे. उन्होंने आगरा ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पर भी निशाना साधा. अरुण कांत कठेरिया ने कहा कि जिन्हें 70 साल की उम्र में चुनाव लड़ाना चाहिए. वो आज चुनाव मैदान में हैं. पूर्व भाजपा सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने कहा कि आप के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तीन बार भाजपा का सफाया किया. इसी तरह से आप की झाड़ू यूपी में भी चलेगी, जो इस चुनाव में भाजपा को साफ कर देगी.
आप प्रत्याशी अरुण कांत कठेरिया ने कहा कि आगरा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी और खस्ताहाल सड़क हैं. इसको लेकर समाजसेवी सावित्री चाहर और स्थानीय लोग लगातार करीब 4 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर समाजसेवी सावित्री चाहर और लोगों ने भू समाधि भी ली थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें जल्द विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया था. अब भी यहां की हालत जस की तस है. भाजपा क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. मेरी जीत निश्चित है और मैं सबसे पहले यहां की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करूंगा.
बदायूं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
बदायूं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रितेश कुमार गुप्ता का नामांकन शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान आरो ने निरस्त कर दिया. रितेश कुमार गुप्ता बदायूं सदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बदायूं विधानसभा सीट पर सिटी मजिस्ट्रेट को आरओ बनाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट नगर विकास मंत्री के चहेते अधिकारी हैं. वो पिछले 3 वर्ष से यहां पर तैनात हैं. मेरे नाम के आगे गुप्ता लिखा हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी भी गुप्ता है. इसीलिए मेरा नामांकन निरस्त करवा दिया गया. नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता बदायूं सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप