ETV Bharat / city

जापान की महिला पर्यटक से 23 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार, बिजनेस पार्टनर बनाने का दिया था झांसा - जापानी पर्यटक मरुयामा से आगरा में ठगी

आगरा में जापान की महिला पर्यटक से 23 लाख रुपये ठगने (cheated from Japanese female tourist in Agra) वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने जापान की महिला को बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:40 AM IST

आगरा: जिले में पर्यटन थाना पुलिस (tourism police station agra) ने रविवार को जापान की महिला पर्यटक से 23 लाख रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. जापान की महिला तीन साल पहले भारत घूमने आई थी. आरोपी ने तभी उससे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर उसे जाल में फंसा लिया था.

जापान की महिला पर्यटक को आरोपी ने आभूषण के बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा (cheated from Japanese female tourist in Agra) दिया था. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से पीड़िता शिकायत नहीं कर सकी. लेकिन, बाद में पीड़िता की शिकायत मिलने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. रविवार को पर्यटन थाना पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. बता दें कि 6 मार्च 2019 में जापान के शहर क्योटो निवासी मैरी मरुयामा (56) पहली बार भारत भ्रमण पर आई थीं. वह पहले दिल्ली से पुष्कर (राजस्थान) गई. इसके बाद पुष्कर से आगरा आई. आगरा में कार चालक होटल का रास्ता भटक गया था. इस पर ताजगंज की असद गली निवासी अली हुसैन से होटल का पता पूछा. अली हुसैन ने लोकेशन बताई.

पर्यटन थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह परिहार ने बताया कि पीड़िता मरुयामा ने शिकायत में कहा है कि अगले दिन होटल में अली हुसैन चचेरे भाई के साथ आया. दोनों ने सोने के आभूषण के व्यवसाय में पार्टनर बनाने और अच्छी कमाई का झांसा दिया. इसके बाद अली हुसैन ने आगरा में एक आभूषण की दुकान से खरीदारी कराई. जिसका क्रेडिट कार्ड से भुगतान कराया. एटीएम से कैश भी निकाला. इसके बाद अली हुसैन उसे मुंबई लेकर गया.

पढ़ें- आगरा में दुकानदारों ने वी वांट जस्टिस के पोस्टर लगाए, 30 हजार लोगों ने बनाई ये रणनीति

मुंबई में आरोपी अली हुसैन ने कस्टम विभाग से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आभूषण भेजने का आश्वासन दिया. अली हुसैन ने मार्च 2019 से 18 जुलाई 2019 तक तकरीबन 23 लाख रुपये का भुगतान जापानी पर्यटक मरुयामा (Japanese tourist Maruyama cheated in Agra) से कराया. इतना होने पर भी अली हुसैन ने आभूषण नहीं भेजे. इतना ही नहीं मरुयामा को दो बार और भारत बुलाया. फिर भी उसे आभूषण नहीं भेजे गए. ज्यादा जोर दिया तो पहले टालमटोल की. फिर नकली पत्थर भेज दिए. कोरोना संक्रमण की वजह से जापानी पर्यटक मरुयामा भारत नहीं आ सकी थीं.

रविवार को अली हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी, चौथ मांगने और अमानत में खयानत के मुकदमे में गिरफ्तार किया है. आरोपी को शिल्पग्राम के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी अली हुसैन ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेता है. अंग्रेजी बोलकर ताजमहल आने वाले पर्यटकों को ठगी के जाल में फंसाता था. वह ठगी की रकम एक निजी बैंक के खाते में जमा कराता है. जब उसके बैंक खाते की डिटेल पता की तो बैंक खाता खाली है. इसलिए, उससे ठगी की रकम बरामद नहीं हुई है. पूछताछ में ठगी की रकम खर्च करने की जानकारी दी है.

पढ़ें- छात्र नेता घर व हॉस्टल में लिखवाता था BAMS और MBBS की कॉपियां, तीन कॉलेजों के नाम का खुलासा

आगरा: जिले में पर्यटन थाना पुलिस (tourism police station agra) ने रविवार को जापान की महिला पर्यटक से 23 लाख रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. जापान की महिला तीन साल पहले भारत घूमने आई थी. आरोपी ने तभी उससे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर उसे जाल में फंसा लिया था.

जापान की महिला पर्यटक को आरोपी ने आभूषण के बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा (cheated from Japanese female tourist in Agra) दिया था. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से पीड़िता शिकायत नहीं कर सकी. लेकिन, बाद में पीड़िता की शिकायत मिलने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. रविवार को पर्यटन थाना पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. बता दें कि 6 मार्च 2019 में जापान के शहर क्योटो निवासी मैरी मरुयामा (56) पहली बार भारत भ्रमण पर आई थीं. वह पहले दिल्ली से पुष्कर (राजस्थान) गई. इसके बाद पुष्कर से आगरा आई. आगरा में कार चालक होटल का रास्ता भटक गया था. इस पर ताजगंज की असद गली निवासी अली हुसैन से होटल का पता पूछा. अली हुसैन ने लोकेशन बताई.

पर्यटन थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह परिहार ने बताया कि पीड़िता मरुयामा ने शिकायत में कहा है कि अगले दिन होटल में अली हुसैन चचेरे भाई के साथ आया. दोनों ने सोने के आभूषण के व्यवसाय में पार्टनर बनाने और अच्छी कमाई का झांसा दिया. इसके बाद अली हुसैन ने आगरा में एक आभूषण की दुकान से खरीदारी कराई. जिसका क्रेडिट कार्ड से भुगतान कराया. एटीएम से कैश भी निकाला. इसके बाद अली हुसैन उसे मुंबई लेकर गया.

पढ़ें- आगरा में दुकानदारों ने वी वांट जस्टिस के पोस्टर लगाए, 30 हजार लोगों ने बनाई ये रणनीति

मुंबई में आरोपी अली हुसैन ने कस्टम विभाग से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आभूषण भेजने का आश्वासन दिया. अली हुसैन ने मार्च 2019 से 18 जुलाई 2019 तक तकरीबन 23 लाख रुपये का भुगतान जापानी पर्यटक मरुयामा (Japanese tourist Maruyama cheated in Agra) से कराया. इतना होने पर भी अली हुसैन ने आभूषण नहीं भेजे. इतना ही नहीं मरुयामा को दो बार और भारत बुलाया. फिर भी उसे आभूषण नहीं भेजे गए. ज्यादा जोर दिया तो पहले टालमटोल की. फिर नकली पत्थर भेज दिए. कोरोना संक्रमण की वजह से जापानी पर्यटक मरुयामा भारत नहीं आ सकी थीं.

रविवार को अली हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी, चौथ मांगने और अमानत में खयानत के मुकदमे में गिरफ्तार किया है. आरोपी को शिल्पग्राम के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी अली हुसैन ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेता है. अंग्रेजी बोलकर ताजमहल आने वाले पर्यटकों को ठगी के जाल में फंसाता था. वह ठगी की रकम एक निजी बैंक के खाते में जमा कराता है. जब उसके बैंक खाते की डिटेल पता की तो बैंक खाता खाली है. इसलिए, उससे ठगी की रकम बरामद नहीं हुई है. पूछताछ में ठगी की रकम खर्च करने की जानकारी दी है.

पढ़ें- छात्र नेता घर व हॉस्टल में लिखवाता था BAMS और MBBS की कॉपियां, तीन कॉलेजों के नाम का खुलासा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.