नई दिल्ली: ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर में अपना उत्पादन 17.48 प्रतिशत घटा दिया है. यह लगातार आठवां महीना है जब कंपनी ने अपना उत्पादन कम किया है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने सितंबर महीने में 1,32,199 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1,60,219 इकाई थी.
सितंबर में महीने में कंपनी की यात्री वाहनों का उत्पादन सालाना आधार पर 17.37 प्रतिशत घटकर 1,30,264 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर 2018 में यह संख्या 1,57,659 इकाई थी.
ये भी पढ़ें- त्योहारी सेल पर मर्सिडीज-बेंज ने एक दिन 200 कारें बेची
कंपनी की आल्टो, न्यू वैगनआर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत छोटी एवं कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन आलोच्य महीने में 98,337 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 1,15,576 इकाई था.
इसी प्रकार, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे बहु उपयोगी वाहनों का उत्पादन 17.05 प्रतिशत घटकर इस साल सितंबर में 18,435 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 22,226 इकाइयों का उत्पादन हुआ था.