उन्नाव: बारात से लौटते समय सोमवार को एक स्कूटी सवार युवक नहर में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों का सड़क पर हंगामा
नहर से निकाला गया शव
बिहार प्रांत के जनपद सहरसा अंतर्गत थाना पथरघाट के किशनपुर निवासी 18 वर्षीय सूरज पुत्र अशोक कुमार थानाक्षेत्र सफीपुर के गांव ब्रजपालपुर अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था. यहां से रिश्तेदार छोटू उर्फ रामसिंह के साथ वह रविवार शाम बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव शेरपुर भेड़हा स्कूटी से बारात में शामिल होने गया था. देर रात दोनों सफीपुर क्षेत्र लौट रहे थे. तभी बेहटा क्षेत्र के शेरपुर कला गांव से निकलकर वे लोग सारदा नहर के पास पहुंचे ही थे कि वहां पर गाड़ी मोड़ते समय सीधे नहर में जा गिरे, जिससे स्कूटी सवार सूरज पानी में डूब गया. घटना की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से सोमवार को उसका शव नहर के बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची बेहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, स्कूटी पर पीछे बैठा छोटू नीचे कूद गया, जिससे वह बाल-बाल बच गया.