मुरादाबाद: बिलारी थाना क्षेत्र के सरथल खेड़ा गांव निवासी एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृत युवक हलवाई का काम करता था. मंगलवार सुबह जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, बिलारी थाना क्षेत्र के सरथल खेड़ा गांव निवासी अवनीत नाम का एक युवक जख्मी हालत में सड़क के किनारे पड़ा मिला. युवक के शरीर पर जख्मों के गहरे निशान थे और उसे लाठी-डंडों से पीटा गया था. परिजनों के मुताबिक अवनीत कल शाम अपनी मौसी के घर गया था और वहां से वापस लौटने के दौरान वह घर नहीं पहुंचा. परिजन पूरी रात अवनीत की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं मिला.
मंगवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों को अवनीत गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग अवनीत को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अवनीत ने दम तोड़ दिया. दम तोड़ने से पहले घायल अवस्था में अवनीत ने खेड़ा गांव निवासी तीन युवकों पर पिटाई करने का आरोप लगाया था. मृतक अवनीत के परिजनों ने बताया कि अवनीत की शादी दो साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी से विवाद के बाद दोनों में तलाक हो गया था.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस को प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की जानकारी मिली है. अवनीत की हत्या को लेकर परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सीओ बिलारी महेंद्र शुक्ल के मुताबिक परिजनों की ओर से मामले में जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.