हरदोई : जिले में अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया है. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.
दरअसल, यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके का है. बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के कैखाई गांव का रहने वाला शिवम पुत्र वीरेंद्र बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है. शिवम ने 12 बोर तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी. उसने फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो को अपलोड किया था. इसके बाद फेसबुक और व्हाट्सएप पर यह फोटो तेजी के साथ वायरल होने लगी.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि कोतवाली हरपालपुर के कैखाई गांव का रहने वाला शिवम पुत्र वीरेंद्र बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है. शिवम ने तमंचे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.