हरदोई: मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर नरकतरा का है. जहां होरीलाल के घर जन्मदिन के कार्यक्रम में गाली-गलौज के कारण विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में लाठियां चलनी शुरू हो गई. पति को पिटता देख ऋषिराम की पत्नी सुमन अपने पति को बचाने आई तो हरिशरण ने सुमन पर लाठियों से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए शाहाबाद सीएचसी ले जाते समय रास्ते में सुमन की मौत हो गई.
गाली-गलौज से शुरु हुए विवाद में महिला की मौत
- मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर नरकतरा का है.
- जहां गाली-गलौज से शुरु हुआ मामूली विवाद मारपीट और हत्या का रूप ले लिया.
- मारपीट में महिला की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतका के पति ऋषिराम ने हरीराम, हरी शरण, दीनदयाल, होरीलाल रामू और कोले के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
- एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.