वाराणसी:जिले की पुलिस ने एकअंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोहको गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई चांदी, सात चोरी की मोटरसाइकिल, पांच तमंचे और कारतूसजब्त किये है.मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने इस गिरोह के पांचों अपाराधियों को विश्व सुंदरी पुल के नीचे घेराबंदी करके पकड़ा.
पुलिस को देखकर पांचों अपराधियों नेमोटर साइकिल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से ये भागने में सफल नहीं हो पाये.