लखनऊ: राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी. उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस पर बुधवार को उत्तराखंड महापरिषद रंग मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का मंचन किया गया. समारोह का आयोजन भारतेन्दु नाट्य अकादमी स्थित प्रेक्षागृह में किया गया. समारोह में तमाम कार्यक्रमों के अलावा नृत्य का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी अमृत त्रिपाठी , विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा डीएस नेगी रहे.
गीत-संगीत की प्रस्तुति
आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत उतराखण्ड के शीर्षक गीत 'उत्तराखण्ड देव भूमि तेरी जय जयकार' की प्रस्तुति की गई. वहीं कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया.
लोक संस्कृति की दिखी झलक
उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने झोड़ा, छपेली, चांदनी, थड़िया लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उतराखण्ड की लोक संस्कृति की छटा बिखेरी. इसका निर्देशन पिंकी नौटियाल ने किया. इस दौरान प्रस्तुत किया गया नाटक 'वोकल फॉर लोकल' का निर्देशन रोजी दुबे ने किया. समारोह में परिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, महासचिव हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व जाने-माने लोग उपस्थित थे.