ETV Bharat / briefs

उज्जवला योजना : गरीबों को एलपीजी से लैस करने की कवायद - bpl lpg conection

मोदी सरकार की उज्जवला योजना के तहत शाहजहांपुर के बीपीएल परिवार मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन पाकर गदगद हैं. इनका कहना है कि सरकार गरीबों के बारे में सोचती है यह जानकर अच्छा लगता है.

लाभार्थी, उज्जवला योजना.
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 11:27 AM IST

शाहजहांपुर: मोदी सरकार की उज्जवला योजना जिसके तहत देश के बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसीयोजना के तहत जनपदवासीलाभार्थीखुशी के मारे फूले नहीं समा रहे. इनका कहना है कि धुंआरहित चुल्हे के उनके सपने को पूरा करने वाली मोदी सरकार का शुक्रिया शब्दों से अदा नहीं किया जा सकता.

उज्जवला योजना गरीबों को एलपीजी से लैस करने की कवायद.

जनपदमें उज्जवला योजना के तहत लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं.गरीबों के घरों में एलपीजी की इंट्री के बादलकड़ी के ईधन पर खाने पकाने की बरसों पुरानी झंझट से उन्हें छुटकारा मिलेगा. इसके साथ हीखाना पकाने में बेजा समय बर्बाद नहीं होगा औरखाना पकाना अधिकसुगम हो जायेगा.एलपीजी कनेक्शन से लैस होने के बादग्रामीणमहिलाएंऔर भी कईकामोंमें हाथ आजमासकेंगी.

उज्ज्वला योजना कीलाभार्थी रिंकी बताती हैंकि पहले वह लकड़ी के सहारेचूल्हे पर खाना बनातीथी.इससे बहुत धुआं और बड़ी मुश्किल से खाना पकापाती थी लेकिन पीएम मोदी केउज्जवला योजना के तहतएलपीजी कनेक्शन पाने के बादखाना पकाने के अधिकाशं झंझटों से छुटकारा मिल गया है.रिंकी बताती हैंकिबचेहुयेसमय का उपयोगबच्चोंको पढ़ाने और उनकाध्यान रखने में बिताती है.

शाहजहांपुर: मोदी सरकार की उज्जवला योजना जिसके तहत देश के बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसीयोजना के तहत जनपदवासीलाभार्थीखुशी के मारे फूले नहीं समा रहे. इनका कहना है कि धुंआरहित चुल्हे के उनके सपने को पूरा करने वाली मोदी सरकार का शुक्रिया शब्दों से अदा नहीं किया जा सकता.

उज्जवला योजना गरीबों को एलपीजी से लैस करने की कवायद.

जनपदमें उज्जवला योजना के तहत लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं.गरीबों के घरों में एलपीजी की इंट्री के बादलकड़ी के ईधन पर खाने पकाने की बरसों पुरानी झंझट से उन्हें छुटकारा मिलेगा. इसके साथ हीखाना पकाने में बेजा समय बर्बाद नहीं होगा औरखाना पकाना अधिकसुगम हो जायेगा.एलपीजी कनेक्शन से लैस होने के बादग्रामीणमहिलाएंऔर भी कईकामोंमें हाथ आजमासकेंगी.

उज्ज्वला योजना कीलाभार्थी रिंकी बताती हैंकि पहले वह लकड़ी के सहारेचूल्हे पर खाना बनातीथी.इससे बहुत धुआं और बड़ी मुश्किल से खाना पकापाती थी लेकिन पीएम मोदी केउज्जवला योजना के तहतएलपीजी कनेक्शन पाने के बादखाना पकाने के अधिकाशं झंझटों से छुटकारा मिल गया है.रिंकी बताती हैंकिबचेहुयेसमय का उपयोगबच्चोंको पढ़ाने और उनकाध्यान रखने में बिताती है.

Intro:डे प्लान की खबर भेज रहा हू

स्लग- उज्जवला योजना ने बदल दी लोगों की जिंदगी

एंकर - उज्जवला योजना में देश के लोगों की जिंदगी बदल दी है यूपी के शाहजहांपुर में जिस परिवार ने कभी गैस सिलेंडर पर खाना नहीं बनाया था लेकिन आज वह वहीं परिवार उज्जवला योजना का लाभ उठाकर गैस सिलेंडर से खाना बना रहा है और इस परिवार का कहना है कि उसने अपनी जिंदगी का आधा आधा समय लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना कर बिता दिया अब प्रधानमंत्री जी ने उसे गैस कनेक्शन दिलवा दिया है जिसे पाकर वे बेहद खुश है और वह प्रधानमंत्री को धन्यवाद कह रही है


Body:जिले में उज्जवला योजना के तहत लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं जिससे गरीबों को लकड़ी के ईधन पर खाने बनाने में धुआं और खाना बनाने में बहुत समय लगता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उज्जवला योजना के तहत गरीबो को निशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर प्रदान किया गया है जिसे खाना बनाना सुगम हो गया साथ ही जल्द ही जल्दी खाना बन जाने से ग्रामीण और शहरी महिलाएं खाना बनाने के बाद वक्त निकालकर और भी काम कर सकती हैं


Conclusion:उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी रिंकी ने बताया कि पहले वह लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते थे जिससे बहुत धुआं और बड़ी मुश्किल से खाना बना पाती थी लेकिन जब से प्रधानमंत्री ने उज्जवला का उसे कनेक्शन दिलवाया है तब से वह जल्दी खाना बना लेती है जिससे वह बचा हुआ समय अपना बच्चे को पढ़ाने और उसका ध्यान रखने में बिताती है साथ ही उसने उज्जवला गैस कनेक्शन दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है

बाइट रिंकी लाभार्थी उज्जवला योजना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.