अयोध्या : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, "पहले मंदिर फिर सरकार" का नारा देने वाली शिवसेना एक बार फिर से अपने पूरे जोश के साथ अयोध्या में नजर आएगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने अयोध्या में बुधवार को एक बैठक के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने 18 सांसदों समेत अयोध्या में दर्शन करने आएंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे 16 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं.
क्या बोले संजय राउत
- उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन चुनाव से पहले भी करने आए थे और अब चुनाव के बाद भी करने आ रहे हैं.
- राम मंदिर का निर्माण अगर होगा तो मोदी और योगी के हाथों से होगा.
- योगी जी चाहते है उद्धव ठाकरे बार-बार आएं.
- हम अगर बार-बार आए तो राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा.
- जैसे मोदी जी की सरकार बन गई वैसे ही राम मंदिर भी बनेगा.
- एनडीए को मिला जनादेश राम मंदिर निर्माण का जनादेश है.
- योगी जी भी चाहते हैं राम मंदिर का निर्माण हो.
- परदे के पीछे कुछ न कुछ हो रहा है.