पीलीभीत: गौकशी के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कुल 5 पुलिसकर्मियों पर सस्पेंड और लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि योगी सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद जिले में लगातार गौकशी के मामले सामने आ रहे थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
जानें पूरा मामला:
- बीते करीब 2 दिन पहले मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
- शहर कोतवाल संजीव उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार शर्मा और जिरौनिया चौकी के इंचार्ज संजीव तोमर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.
- बरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात 2 कॉन्स्टेबल राहुल और सुखवीर को सस्पेंड कर दिया गया है.
- दोनों कॉन्स्टेबलों की गौकशी में संलिप्तता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.
- कोतवाल, सब इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने और गौकशी पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है.
पिछले कई दिनों से गौकशी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर आज 2 थानों की पुलिस पर गौकशी मामले में लापरवाही करने पर कार्रवाई की गई है. इसमें शहर कोतवाल समेत 2 सबइंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया. साथ ही बरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात 2 सिपाहियों की गौकशी में संलिप्तता मिलने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
-मनोज सोनकर, पुलिस अधीक्षक