ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: एनकाउंटर के डर से दो गैंगस्टर ने किया सरेंडर - fear of encounter

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो गैंगस्टर ने आत्मसमर्पण किया है. उनका कहना है कि वे काफी समय से वांछित चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें एनकाउंटर का डर है.

अपराधियों ने किया सरेंडर
अपराधियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:16 PM IST

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाशों की तलाश में न सिर्फ स्पेशल अभियान चलाया हुआ है, बल्कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पैरों में गोली मारकर घायल भी कर रही है. यही वजह है कि ऑपरेशन क्लीन की दहशत बदमाशों में साफ देखी जा रही है. थाना चिलकाना में गैंगस्टर की धाराओं में वांछित चल रहे दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है. बदमाशो ने थाना अध्यक्ष के समक्ष आकर कहा कि वे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अब उन्हें एनकाउंटर का डर है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर कांड के बाद एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. जगह-जगह विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. कई मामलों में मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो रहे हैं. पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के बाद अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने का डर बदमाशों को सता रहा है.

इसी के चलते कई बदमाश खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर सहारनपुर के थाना चिलकाना से आई है, जहां दो गैंगस्टर अपराधियों ने एक साथ थाने में आत्मसम्पर्ण किया है. थाना अध्यक्ष के दफ्तर पहुंच कर दोनों ने अपने बारे में बताया तो सभी पुलिस कर्मी हक्के-बक्के रह गए. सरेंडर करने आए अरशद और अमजद ने थाना अध्यक्ष को कहा कि कई आपराधिक घटनाएं की हैं, इसलिए उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि अमजद और अरशद दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे. दोनों ने ही लूट, चोरी, राहजनी समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया हुआ था. जनपद के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. एनकाउंटर होने के डर से थाने पहुंच सरेंडर किया है, जिसके बाद दोनों को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया है.

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाशों की तलाश में न सिर्फ स्पेशल अभियान चलाया हुआ है, बल्कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पैरों में गोली मारकर घायल भी कर रही है. यही वजह है कि ऑपरेशन क्लीन की दहशत बदमाशों में साफ देखी जा रही है. थाना चिलकाना में गैंगस्टर की धाराओं में वांछित चल रहे दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है. बदमाशो ने थाना अध्यक्ष के समक्ष आकर कहा कि वे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अब उन्हें एनकाउंटर का डर है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर कांड के बाद एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. जगह-जगह विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. कई मामलों में मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो रहे हैं. पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के बाद अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने का डर बदमाशों को सता रहा है.

इसी के चलते कई बदमाश खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर सहारनपुर के थाना चिलकाना से आई है, जहां दो गैंगस्टर अपराधियों ने एक साथ थाने में आत्मसम्पर्ण किया है. थाना अध्यक्ष के दफ्तर पहुंच कर दोनों ने अपने बारे में बताया तो सभी पुलिस कर्मी हक्के-बक्के रह गए. सरेंडर करने आए अरशद और अमजद ने थाना अध्यक्ष को कहा कि कई आपराधिक घटनाएं की हैं, इसलिए उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि अमजद और अरशद दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे. दोनों ने ही लूट, चोरी, राहजनी समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया हुआ था. जनपद के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. एनकाउंटर होने के डर से थाने पहुंच सरेंडर किया है, जिसके बाद दोनों को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.