सोनभद्र: जिले के बभनी थाना क्षेत्र के जौराही गांव में बावली में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इससे पहले 30 जून को भी म्योरपुर के कुंडाडीह में बावली में डूब कर 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी.
बता दें कि बारिश के दिनों में तालाबों में पानी भर जाने के कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन इन प्राकृतिक तालाबों के किनारे बाड़ इत्यादि न होने के कारण आए दिन बच्चे इन में डूब कर अपनी जान गंवा देते हैं.
10 और 7 साल की उम्र के थे दोनों भाई
बभनी थाना क्षेत्र के जोराही गांव की बावली में डूब कर दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मृतक राजू और राजलाल पुत्र करमशाह जिनकी उम्र क्रमशः 10 और 7 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि घर से 100 मीटर दूर तालाब के किनारे दोनों नहाने गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए. जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचते तब तक दोनों गहरे पानी में डूब गए थे. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल उन्हें लेकर बभनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तालाब और बावली के किनारे बाड़ की मांग
घटना के बाद दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया गया. दोनों की मौत के बाद पूरे जोराही गांव में सन्नाटा है और लोग सदमे में हैं. लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि प्राकृतिक तालाबों और बावली के किनारे बाड़ की व्यवस्था करें. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बाड़ होती तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती.