मेरठ: नेशनल हाईवे-58 पर शनिवार को बाइक सवार युवक टोल लेन से निकलने के चक्कर में टोल बैरियर के पास एक कार का दरवाजा अचानक खुल जाने से घायल हो गए. इस हादसे में बाइक सवार युवकों को चोट आने के साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. टोल प्लाजा पर मौजूद एंबुलेंस कर्मियों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया.
यह दुर्घटना शनिवार को टोल लाइन नंबर आठ में हुई. टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि दुपहिया वाहनों के लिए टोल पर अलग से लाइन बनी है, लेकिन कुछ बाइक सवार जल्दी निकलने के चक्कर में टोल लेन से ही निकलने का रिस्क उठाते हैं. ऐसे में टोल लाइन के बैरियर से टकराकर हादसे का डर बना रहता है. इस बारे में टोल कर्मचारी लगातार बाइक सवार लोगों से अपील करते हैं कि वे टोल लाइन से न निकलें, लेकिन समझाने के बाद भी कुछ बाइक सवार नहीं समझते हैं.
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बाइक सवार दो युवक मोनू और कल्लू टोल लाइन से ही बाइक लेकर निकल रहे थे. इसी दौरान आगे चल रही कार सवार ने अपनी कार का दरवाजा खोल दिया, जिससे टकराकर बाइक सवार गिर पड़े. घायल बाइक सवार युवकों को तुरंत टोल सुरक्षा कर्मचारियों ने एंबुलेंस तक पहुंचाया और उनका प्राथमिक उपचार कराया.