रायबरेली : 2004 से लगातार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली सोनिया गांधी पांचवी बार रायबरेली से पर्चा दाखिल करेंगी.11 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर में पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचेगी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया सबसे पहले पूर्व जिलाध्यक्ष गया प्रसाद शुक्ला गुरुजी के घर पहुंचेगी. जहां से वह पूजा करने के बाद हाथी चौराहे से कलेक्ट्रेट के कुछ दूर पहले तक रोड शो करेंगी. इसके बाद वह नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी.
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चों के भी रहेंगें. नामांकन के बाद उनका प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर अली मियां के पैतृक आवास स्थान तकिया मैदानपुर जाने का भी कार्यक्रम है.
बता दें कि सोनिया गांधी अब तक चार बार लोकसभा की सदस्य चुनी जा चुकी हैं. अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1999 में अमेठी लोकसभा क्षेत्र से जीत कर की थी. कल वह रायबरेली से पांचवी बार पर्चा दाखिल करेंगी.