आगरा: थाना कमला नगर के बल्केश्वर चौराहे पर शुक्रवार शाम छह बजे टोरंट कंपनी की खोदाई से पानी की छह इंच की पाइपलाइन टूट गई. इससे लोहिया नगर और बल्केश्वर कुंज में जलापूर्ति नहीं हो सकी. शनिवार सुबह भी जलापूर्ति ठप रहेगी. क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत मेयर नवीन जैन से की है. मेयर ने इस बारे में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम से रिपोर्ट मांगी है.
बाधित हुई जलापूर्ति
जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से 120 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 200 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति हुई. शुक्रवार सुबह पटेल नगर, जीवनी मंडी रोड, रामबाग रोड, सिकंदरा-बोदला रोड पर पानी का प्रेशर कमजोर रहा. शाम को टोरंट कंपनी बल्केश्वर चौराहे पर ट्रांसफार्मर में लाइन की मरम्मत करा रही थी. क्षेत्रीय निवासी ऋषि कुमार ने बताया कि खोदाई के दौरान छह इंच की पाइप लाइन टूट गई. इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. पाइप लाइन की मरम्मत करने के बदले कर्मचारी चले गए. पाइप लाइन टूटने से लोहिया नगर और बल्केश्वर कुंज में जलापूर्ति ठप रही. जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि शनिवार को टीम भेजकर पाइप लाइन की मरम्मत कराई जाएगी. टोरंट कंपनी पर जल्द ही जुर्माना लगेगा.
घर-घर गंगाजल पहुंचाने का प्रयास
गंगाजल घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मेयर नवीन जैन ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से लखनऊ में मुलाकात की. शहर के विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. मेयर ने कहा कि भरपूर गंगाजल होने के बाद भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसकी वजह पाइप लाइन न होना है. घर-घर गंगाजल पहुंचाने का प्रयास जारी है. इसी तरह से सीवर लाइन बिछाने की उन्होंने मांग की. मेयर ने इस पर जल्द डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने का प्रस्ताव रखा. मेयर ने नगर विकास मंत्री से रिक्त इंजीनियरों के पदों को भरने की मांग की.