प्रयागराज: जिले की सिविल लाइन चौराहे पर टेंट व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. इन व्यापारियों की मांग थी कि टेंट डेकोरेटर्स, कैटर्स लाइट, डीजे बैंड, फ्लावर्स डेकोरेशन, फोटोग्राफर व्यापार से जुड़े लोग लॉकडाउन के कारण 5 महीने में मंदी के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. इस कारण सरकार इनको एक संख्या निर्धारित न करके प्रति व्यक्ति स्क्वायर फीट के तहत छूट दे, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके. यह प्रदर्शन टेंट डेकोरेट और कैटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया था.
इन व्यापारियों का कहना है कि शादी समारोह और अन्य समारोह को सीमित संख्या में कर दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है. लॉकडाउन में दी गई सामाजिक दूरी की गाइड लाइन के अनुसार गेस्ट हाउस में जगह के हिसाब से कार्य करने की इजाजत दी जाए ताकि इस व्यापार से जुड़े लोगों की जीविका सुचारू रूप से चल सके. वहीं अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस व्यापार से जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे.
एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री रामजी जयसवाल ने बताया कि इन सब व्यापार से जुड़े लाखों मजदूर लगभग 6 महीने से भुखमरी के कगार पर हैं. इन व्यापारियों ने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन भी किया है, लेकिन जब सारी चीजों में छूट मिल रही है तो इन व्यापारियों को एक सीमित दायरा क्यों दे दिया गया है. इन व्यापारियों का कहना है कि इनको प्रति व्यक्ति स्क्वायर फीट के हिसाब से इजाजत दी जाए ताकि इनका रोजगार सुचारू रूप से चल सके.