लखनऊः मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को टीम-11 के बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव ने अनलॉक-1 की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मास्क के प्रयोग पर विशेष बल दिया. साथ ही उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए.
सरकारी मेडिकल कॉलेज में डुनेट मशीन
बैठक में मौजूद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्य सचिव ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में डुनेट मशीन को क्रियाशील करने को कहा है. सरकार टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है. जल्द ही प्रदेश में 15 हजार टेस्टिंग हर रोज की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि, भट्ठा मालिकों से समन्वय बनाकर उनके भठ्ठे पर काम करने वाले श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजने की व्यवस्था की जाए. इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि एम्स और पीजीआई चंडीगढ़ की परीक्षा होने जा रही है. इसके लिए गृह विभाग को इन परीक्षाओं को लेकर पुलिस प्रशासन नोडल अफसर से समन्वय करके उचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए है.
नोडल अफसर से करें संपर्क
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अब तक 1633 ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं. जिनके माध्यम से 22 लाख से अधिक लोग वापस आए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की दूसरे राज्यों में रह रहे प्रदेश के श्रमिकों से अपील है कि वे लोग वहां पर तैनात नोडल अफसर से संपर्क करें.
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में धारा 188 के तहत अब तक 63 हजार 261 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. एक लाख 74 हजार 61 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं. वहीं 59 लाख 53 हजार 717 वाहनों की चेकिंग और 52 हजार 661 वाहन सीज किए जा चुके हैं.
कोरोना के 4320 एक्टिव मामले
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 4320 एक्टिव मामले हैं. वहीं 6344 कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अब तक 283 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को 13 हजार 226 लोगों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने लोगों से कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील की.