शाहजहांपुर: पुलिस ने स्मैक की एक बड़ी खेप बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने मादक तस्करी करने वाले चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खुलासे में लग गई है.
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र की एक बाइक एजेंसी के पास एक कार को पकड़ा. इसमें चार लोग सवार थे. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 236 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तस्कर शाहजहांपुर में इसकी सप्लाई करने के लिए आए थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई. तस्कर कई जिलों में स्मैक की तस्करी कर रहे थे. पुलिस अब इस पूरे तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है
पढ़ें: नाबालिग अनुसूचित जाति की लड़की से दुराचार के आरोपी को मिली जमानत
पुलिस अधीक्षक आनंद ने बताया कि रविवार रात को थाना सेहरामऊ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक एजेंसी के पास कुछ तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. इसी सूचना पर चार अभियुक्तों रविकान्त मिश्रा, कमलेश शाक्य, पारस गुप्ता और प्रमोद गुप्ता को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के कब्जे से 236 ग्राम स्मैक जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. साथ ही एक कार बरामद की गई. पूछताछ में बताया कि हम लोग कांट थानाक्षेत्र के सरोज नामक व्यक्ति से स्मैक खरीदते हैं. फिर उसको आसपास के जिलों मे सप्लाई करते हैं. पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.