बरेली: जिले के मीरगंज थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत खराब हो गई. सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बरेली रेफर कर दिया. यहां सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिपाही मुरादाबाद का रहने वाला
बताया जाता है कि मुरादाबाद का रहने वाला सिपाही सुशील कुमार मीरगंज थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है. सुशील कुमार थाने में काम कर रहा था और दारोगा से टॉयलेट करने की बात कहकर गया. थोड़ी देर बाद सुशील लड़खड़ाते हुए दिखाई दिया और थाना परिसर में गिर गया. गिरते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
राममूर्ति अस्पताल में कराया गया है भर्ती
थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सिपाही ने क्या खाया है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. अब हालत में सुधार है. होश आने पर पता चलेगा कि क्या बात हुई है.