ETV Bharat / briefs

शिवपाल यादव ने जितेंद्र कसाना पर खेला दांव, 'अखिलेश' की राह हुई मुश्किल! - यू पी पोलिटिकल न्यूज

क्षेत्र के एक गुर्जर नेता को मैदान में उतार कर शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जितेंद्र कसाना ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, इसलिए वह जनता का दर्द समझते हैं.

अखिलेश की राह मुश्किल करने के लिए खेला जितेंद्र कसाना पर दांव
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:26 PM IST

गौतमबुद्ध नगर : गुर्जर बिरादरी के वोटों के दम पर जीत का दावा करने वाले सपा-बसपा और रालोद को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कड़ी टक्कर देने का प्लान बनाया है. संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया ने एक गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित कर मुसीबत में डाल दिया है.

अखिलेश की राह मुश्किल करने के लिए खेला जितेंद्र कसाना पर दांव.

प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने जिले के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कसाना पर दांव खेला है. जितेंद्र कसाना लगभग दो दशक से विभिन्न राजनीतिक दल के साथ काम करते रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल के साथ भी उन्होंने काफी दिनों तक काम किया है. उनके पिता चौधरी बिहारी सिंह बागी अपनी पहचान के मोहताज नहीं रहे. खासतौर से गुर्जर बिरादरी में उनका एक दबदबा माना जाता था.

etv bahart
अखिलेश की राह मुश्किल करने के लिए खेला जितेंद्र कसाना पर दांव.

'किसान-गरीब और युवा परेशान'
शिवपाल सिंह यादव ने जितेंद्र कसाना से पहले मोहम्मद जावेद को अपना उम्मीदवार बनाया था. उसे लेकर भी गठबंधन में कुछ हलचल थी, लेकिन मुस्लिम मतदाताओं के मद्देनजर उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं दी गई. अब क्षेत्र के एक गुर्जर नेता को मैदान में उतार कर शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जितेंद्र कसाना ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, इसलिए वह जनता का दर्द समझते हैं. जितेंद्र कसाना का कहना है कि जिले का किसान, गरीब और युवा परेशान है. किसानों की जमीन को औने-पौने दाम देकर लूटा गया है.

गौतमबुद्ध नगर : गुर्जर बिरादरी के वोटों के दम पर जीत का दावा करने वाले सपा-बसपा और रालोद को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कड़ी टक्कर देने का प्लान बनाया है. संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया ने एक गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित कर मुसीबत में डाल दिया है.

अखिलेश की राह मुश्किल करने के लिए खेला जितेंद्र कसाना पर दांव.

प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने जिले के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कसाना पर दांव खेला है. जितेंद्र कसाना लगभग दो दशक से विभिन्न राजनीतिक दल के साथ काम करते रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल के साथ भी उन्होंने काफी दिनों तक काम किया है. उनके पिता चौधरी बिहारी सिंह बागी अपनी पहचान के मोहताज नहीं रहे. खासतौर से गुर्जर बिरादरी में उनका एक दबदबा माना जाता था.

etv bahart
अखिलेश की राह मुश्किल करने के लिए खेला जितेंद्र कसाना पर दांव.

'किसान-गरीब और युवा परेशान'
शिवपाल सिंह यादव ने जितेंद्र कसाना से पहले मोहम्मद जावेद को अपना उम्मीदवार बनाया था. उसे लेकर भी गठबंधन में कुछ हलचल थी, लेकिन मुस्लिम मतदाताओं के मद्देनजर उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं दी गई. अब क्षेत्र के एक गुर्जर नेता को मैदान में उतार कर शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जितेंद्र कसाना ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, इसलिए वह जनता का दर्द समझते हैं. जितेंद्र कसाना का कहना है कि जिले का किसान, गरीब और युवा परेशान है. किसानों की जमीन को औने-पौने दाम देकर लूटा गया है.


चाचा शिवपाल ने जितेंद्र कसाना पर दांव खेल कर भतीजे के गठबंधन राह मुश्किल की   

- गुर्जर बिरादरी के वोटों के बिखरने का अंदेशा

 

Noida -- गुर्जर बिरादरी के वोटों के दम पर जीत का दावा करने वाले सपा बसपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया ने एक गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित कर मुसीबत में डाल दिया है। प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने जिले के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कसाना पर दांव खेला है।

 

 ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्लेक्ट्रेट से नामांकन दाखिल कर बाहर आ रहे जितेंद्र कसाना लगभग दो दशक से विभिन्न राजनीतिक दल के साथ काम करते रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के साथ भी उन्होंने काफी दिनों तक काम किया है। उनके पिता चौधरी बिहारी सिंह बागी अपनी पहचान के मोहताज नहीं रहे। उन्हें इस जिले का हर कोई जानता है। खासतौर से गुर्जर बिरादरी में उनका एक दबदबा माना जाता था। शिवपाल सिंह यादव ने जितेंद्र कसाना से पहले मोहम्मद जावेद को अपना उम्मीदवार बनाया था। उसे लेकर भी गठबंधन में कुछ हलचल थी, लेकिन मुस्लिम मतदाताओं की प्रकृति के मद्देनजर उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं दी गई। लेकिन, अब क्षेत्र के एक गुर्जर नेता को मैदान में उतार कर शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जितेंद्र कसाना ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, इसलिए वह जनता का दर्द समझते हैं।  

बाइट -- जितेंद्र कसान(प्रसपा प्रत्याशी )

 

जितेंद्र कसान की पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है। वह पिछले 20 वर्ष से राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली के दयाल सिंह कालेज से स्नातक जितेंद्र सिंह कसाना राष्ट्रीय लोकदल के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके राजनीतिक अनुभव और क्षेत्र में पकड़ के कारण शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें बुलाकर टिकट दिया है। जितेंद्र कसाना का कहना है कि जिले का किसान, गरीब और युवा परेशान है। किसानों की जमीन को औने पौने दाम देकर लूटा गया है। मौजूदा सांसद के बाबत कहा कि उन्होंने लोगों को छला है। उनकी लड़ाई इन्हीं मुद्दों पर होगी।

बाइट -- जितेंद्र कसान(प्रसपा प्रत्याशी )  



  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.