बुलंदशहर: शौर्य चक्र से सम्मानित प्रवीण कुमार तेवतिया किसी कार्यक्रम में शिरकत करने बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बीत की. उन्होंने बताया कि जल्द ही आयरनमैन प्रतियोगिता में वह शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. हालांकि इससे पहले वह मलेशिया और साउथ अफ्रीका में आयरनमैन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
दरअसल 26/11 मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले में करीब डेढ़ सौ लोगों की जान बचाने के बाद इन्हें शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ईटीवी से बात करने के दौरान बताया कि अगर हमारे अंदर इच्छाशक्ति है और कुछ करने का जज्बा है तो हम हर लक्ष्य को भेद सकते हैं. वहीं पुलवामा आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि पुलवामा जैसी दुस्साहसिक घटना सिर्फ और सिर्फ हमारे देश को अस्थिर करने को दुश्मन की एक साजिश है. हमें एकजुट होकर सब्र से काम लेना चाहिए. दुश्मन को सबक सीखने के लिए सेना हर तरह से सक्षम है.
क्या होता है 'आयरनमैन प्रतियोगिता'
आयरनमैन ट्रायथलॉन दुनिया में सबसे प्रसिद्ध सहनशक्ति प्रतियोगिता है. आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में होती है. ट्रायथलॉन प्रतियोगिता एक2.4 मील तैरना, 112 मील बाइक की सवारी और 26.02 मील दौड़ से बना है, जिसे आपको फिनिशर माना जाने के लिए 17 घंटे में पूरा करने की आवश्यकता है. अधिकांश आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिताओं में एक घटना समय सीमा होती है.