आगरा : गर्मी के तेवर दिखाने पर जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अब विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे. यदि कोई भी स्कूल 12 बजे के बाद खुला मिला तो जिला प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.
क्यों जारी किया गया है निर्देश
- आगरा का तापमान 42 का पारा पार कर चुका है. इससे भीषण गर्मी पड़ रही है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- अधिक गर्मी पड़ने से मासूमों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसे देखकर ही जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है.
- जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का टाइम टेबल बदला गया है.
भीषण गर्मी और अत्यधिक तापमान होने के कारण स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखकर जिले में संचालित समस्त परिषदीय, अनुदानित, मान्यता प्राप्त, राजकीय (हिंदी व अंग्रेजी माध्यम) और प्राइवेट-मिशनरी विद्यालयों की कक्षा नर्सरी से कक्षा-आठवीं तक के संचालन का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे. यदि कोई भी विद्यालय दोपहर 12 बजे के बाद खुला हुआ मिला तो जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिया है.
केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर)