मथुराः प्रदेश भर में पड़ रही भयंकर गर्मी से हर कोई परेशान है. इसी के मद्देनजर जिले के चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन में निवासरत महिलाओं को श्री स्वामी हरिदासिय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट की ओर से मटकों का वितरण किया गया.
जिले में शुक्रवार को श्री स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य और महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव महाराज की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संतों, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, धर्माचार्य आदि ने महिला आश्रय सदन में निवास करने वाली सभी महिलाओं को मटके प्रदान किए.
महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. माताओं को इस गर्मी से राहत मिल सके इसके लिए मटके वितरित किए गए हैं.