मेरठ: घटना गंगा नगर इलाके के एक सीएनजी पंप की है, जहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से नकदी लूट ली और लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मैनेजर के पैर में गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे. यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा घटनाक्रम-
- गंगा नगर इलाके के एक सीएनजी पंप पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम.
- विरोध करने पर पंप मैनेजर को मारी गोली, मैनेजर को अस्पताल में कराया गया भर्ती.
- हथियारबंद चार बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे.
- पूरा वाक्या पंप पर लगे सीसीटीवी में हुआ कैद.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.