जौनपुर: प्रदेश के 80 जिलों में 7 अप्रैल को पोलियो का अभियान शुरू किया गया. पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए जौनपुर जिले में भी बड़े स्तर पर अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में जिले के 7 लाख घरों को लक्ष्य बनाकर घर-घर तक पोलियो की दवा पिलाने की मुहिम की शुरुआत की गई है.
वहीं इस अभियान में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किया गया. जिस पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबंध लगा चुकी है. 2 अक्टूबर से पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित है, लेकिन पोलियो कर्मियों को पीली, हरी और सफेद तरह की पॉलिथीन में ही पोलियो का जरूरी सामान दिए गए है.
जौनपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम जी पांडे ने बताया कि पोलियो का अभियान रविवार से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि पोलियो कर्मियों को बांटी गई पॉलिथीन 50 माइक्रोन से ऊपर है जो गलत नहीं है.