बुलंदशहरः 25 मई को मृत पाए गए तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि रिश्तेदार ने ही अपने सहयोगियों के साथ 5 लाख की फिरौती मांगने के इरादे से बच्चों को पहले अगवा किया और जब परिजन थाने पहुंच गए, तो पकड़े जाने के डर से तीनों बच्चों की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामलाः
- एसएसपी का कहना है कि बच्चों का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था.
- कुछ ही दिन आरोपी फैसलाबाद में रहने आया था, लेकिन पीड़ित परिवार ने उसे अपने घर में रहने नहीं दिया.
- मासूम बच्चों से आरोपी का ज्यादा घुलना मिलना था. वह बच्चों को चॉकलेट दिलाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर ले गया.
- परिजन बच्चों की गुमशुदगी की फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे तो तीनों आरोपी डर गए. बाद में तीनों ने सुनियोजित ढंग से मासूमों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
- सलेमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धतुरी गांव के एक ट्यूबवेल की पानी से भरी टंकी में मासूमों की लाश डालकर हत्यारे फरार हो गए.
पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एन कोलांची,एसएसपी बुलंदशहर