ETV Bharat / briefs

बुलंदशहरः रिश्तेदार ही निकले बच्चों के कातिल, फिरौती के लिए किया था अपहरण - bulandsehar news

जिले के फैसलाबाद में तीन मासूम बच्चों की अपहरण के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. तहकीकात में यह बात सामने आई है कि तीन मासूमों की नृशंस हत्या सिर्फ फिरौती के लिए की गई थी.

फिरौती के लिए की गई थी हत्या
author img

By

Published : May 27, 2019, 1:35 PM IST

बुलंदशहरः 25 मई को मृत पाए गए तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि रिश्तेदार ने ही अपने सहयोगियों के साथ 5 लाख की फिरौती मांगने के इरादे से बच्चों को पहले अगवा किया और जब परिजन थाने पहुंच गए, तो पकड़े जाने के डर से तीनों बच्चों की हत्या कर दी.

फिरौती के लिए रिश्तेदारों ने कर दी बच्चों की हत्या.


क्या है पूरा मामलाः

  • एसएसपी का कहना है कि बच्चों का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था.
  • कुछ ही दिन आरोपी फैसलाबाद में रहने आया था, लेकिन पीड़ित परिवार ने उसे अपने घर में रहने नहीं दिया.
  • मासूम बच्चों से आरोपी का ज्यादा घुलना मिलना था. वह बच्चों को चॉकलेट दिलाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर ले गया.
  • परिजन बच्चों की गुमशुदगी की फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे तो तीनों आरोपी डर गए. बाद में तीनों ने सुनियोजित ढंग से मासूमों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
  • सलेमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धतुरी गांव के एक ट्यूबवेल की पानी से भरी टंकी में मासूमों की लाश डालकर हत्यारे फरार हो गए.

पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एन कोलांची,एसएसपी बुलंदशहर

बुलंदशहरः 25 मई को मृत पाए गए तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि रिश्तेदार ने ही अपने सहयोगियों के साथ 5 लाख की फिरौती मांगने के इरादे से बच्चों को पहले अगवा किया और जब परिजन थाने पहुंच गए, तो पकड़े जाने के डर से तीनों बच्चों की हत्या कर दी.

फिरौती के लिए रिश्तेदारों ने कर दी बच्चों की हत्या.


क्या है पूरा मामलाः

  • एसएसपी का कहना है कि बच्चों का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था.
  • कुछ ही दिन आरोपी फैसलाबाद में रहने आया था, लेकिन पीड़ित परिवार ने उसे अपने घर में रहने नहीं दिया.
  • मासूम बच्चों से आरोपी का ज्यादा घुलना मिलना था. वह बच्चों को चॉकलेट दिलाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर ले गया.
  • परिजन बच्चों की गुमशुदगी की फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे तो तीनों आरोपी डर गए. बाद में तीनों ने सुनियोजित ढंग से मासूमों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
  • सलेमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धतुरी गांव के एक ट्यूबवेल की पानी से भरी टंकी में मासूमों की लाश डालकर हत्यारे फरार हो गए.

पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एन कोलांची,एसएसपी बुलंदशहर

Intro:बुलंदशहर में 25 मई को मृत पाए गए तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया पुलिस का कहना है कि रिश्तेदार ने ही अपने सहयोगियों संग 5 लाख की फिरौती मांगने के इरादे से बच्चों को पहले अगवा किया,और जब परिजन थाने पहुंच गए तो बौखलाहट में राजफाश होने के डर से तीनों बच्चों की हत्या कर दी गयी।फिलहाल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी दो गिरफ्तारी इस मामले में हुई हैं ,जबकि एक और आरोपी पकड़ से बाहर है।

नोट..सम्बन्धित खबर के विसुल व बाइट एफटीपी पर प्रेषित हैं......

.up_bsc_killar arrest_ visual file_7202281

up_bsc_killar arrest_ssp byte_7202281





Body:बुलंदशहर की फैसलाबाद की तीन मासूम बच्चों की अपहरण के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है एसएसपी का कहना है कि बच्चों का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था और जब परिजन थाने पहुंच गए तो बदमाश बोखला गए और उन्होंने तीनों बच्चों की हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया है जबकि अभी तक आरोपी सलमान पकड़ के बाहर है पकड़े गए आरोपियों में से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जलील पुर गांव निवासी बिलाल पुत्र रहमत अली और देहात कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी इमरान और पुत्र को पुलिस पकड़ चुकी है एसएसपी ने बताया कि मासूम बच्चों अलीबा,आसमा और अब्दुल से बिलाल का ज्यादा घुलना मिलना था,जिस वजह से बच्चों को बिलाल बहला फुसलाकर ले गया काबिलेगौर है कि कुछ ही दिन पहले वह फैसलाबाद में रहने आया था लेकिन पीड़ित परिवार ने उसे अपने घर में नहीं रहने दिया था।
जिसके बाद उसने एक किराए पर कमरा ले लिया था, फिलहाल पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और जो पुलिस की थ्योरी के मुताबिक तीनों मासूमों की नृशंष हत्या सिर्फ फिरौती के लिए की गई है,जिस दिन बच्चे घर से लापता हुए थे उसी दिन बच्चों के परिजनों की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, उसमें भी आरोपी को नहीं बुलाया गया था जिससे वो काफी विचलित था,पुलिस का कहना है कि बच्चचों को चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्चों को स्कूटी पर बिलाल बैठाकर ले गया,और बिलाल परिजनों के द्वारा की गई हर गतिविधि की खबर अपने दोनों साथियों सलमान और गंगा उर्फ इमरान को देता रहा,और जब परिजन बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी देने के लिए फरियाद लेकर नगर कोतवाली पहुंचे तो तीनों बौखला गए जिसके बाद तीनों ने सुनियोजित ढंग से पहले तीनों मासूम मासूमों को गोली मारी और उसके बाद सलेमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धतुरी गांव के एक टयूबवैल की पानी से भरी हौदी में डालकर फरार हो गए , जबकि आरोपी बिलाल पुनः घर पहुंचकर बच्चों को ढूंढने मैं मदद करने का नाटक करता रहा,फिलहाल पुलिस का कहना है कि वो इसमें गहनता से गम्भीर होकर जांच कर रहे हैं और फरार सलमान को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएसपी एन कोलांची का कहना है कि वो इस मामले में अपनी पुलिस टीम द्वारा काफी तेजी से दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुए हैं जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ा जाएगा।

बाइट...एन कोलांची,एसएसपी बुलन्दशहर ।


Conclusion:फिलहाल फिलहाल मासूम बच्चों के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद परिवार में गम का माहौल है मोहल्ले तक मैं अभी भी हर कोई इस वाकये को भुला नहीं पा रहा है,तो वहीं तीनों मासूमों के साथी बच्चे अभी तक ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर हो क्या रहा है।फिलहाल फिर एक बार रिश्तों का कत्ल हुआ है और रिश्तेदार ने ही भरोसे का दम घोंटकर परिवार के तीन बच्चों का जिस तरह कत्ल किया है, हर कोई इन दरिंदों के कृत्य से ग्स और गम में हैं।

श्रीपाल तेवतिया,
9213400888.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.