मिर्जापुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में मिर्जापुर में रोड शो किया. डंकीनगंज से संकट मोचन तक करीब डेढ़ किलोमीटर रोड शो के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
प्रियंका गांधी ने कही ये बातें
- प्रधानमंत्री के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह किसानों से मिले.
- मैं कहती हूं वह नेता नहीं अभिनेता हैं.
- दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को आपने प्रधानमंत्री बना दिया है.
- इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते, क्योंकि आपके लिए किसी को कुछ करना था नहीं.
- अब चुनाव दोबारा आ गया है अब दोबारा सपना दिखाना शुरू कर दिया है.
- कल मिर्जापुर में प्रधानमंत्री आए थे. उन्होंने कहा देशवासियों सपना देखना कोई बुरी चीज नहीं है.
- लेकिन भाइयों झूठे सपना दिखाना बहुत बुरी चीज है मैं यह कहना चाहती हूं.
बता दें कि प्रियंका गांधी आज कांग्रेस उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने मिर्जापुर पहुंची थी. इससे पहले भी प्रियंका गांधी मिर्जापुर आ चुकी हैं. चुनाव के पहले उन्होंने ललितेश पति त्रिपाठी के साथ मिर्जापुर विंध्याचल से होते हुए गंगा यात्रा की थी.