वाराणसी: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले में मतदान जारी है. लेकिन मतदान शुरू होने के बाद लगातार ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं. अब तक लगभग 6 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर सामने आई है. वहीं चेतगंज के बूथ संख्या 59 पर ईवीएम खराब होने के चलते लगभग सवा घंटे तक मतदान बाधित रहा.
- एक तरफ जहां तुलसीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली.
- वहीं शिवपुर के बूथ नंबर 42 पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से लगभग आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ.
- बाजार स्थित कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज में भी 10 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ.
- इन सब के बीच सबसे ज्यादा नाराजगी लोगों की चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कॉलेज में देखने को मिली.
- जहां पर सुबह 7:00 बजे से लेकर लगभग 8:10 तक मतदान शुरू ही नहीं हो पाया.
- यहां पर बूथ संख्या 59 पर ईवीएम खराब थी, जिससे बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.