लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजी आनंद कुमार ने चेकिंग अभियान के तहत अब तक 27 करोड़ 55 लाख नगद, 123 किलो सोना और 295 किलोग्राम चांदी अवैध तरीके से ले जाते जब्त किया है. बरामद किया गया सामान 2017 के विधानसभा चुनाव की 43.6 करोड़ की जब्ती से 2 गुना ज्यादा है.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीजी ला एंड आर्डर ने बताया उत्तर प्रदेश में चुनाव सुरक्षा योजना के तहत कुल 1,209 जोन और 12,064 सेक्टर बनाए गए हैं. प्रथम चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए 157 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल और 35 कंपनी पीएसी लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर नकद और चांदी सोना और मादक पदार्थ की जांच का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 27 करोड़ 55 लाख नगद और 123 किलो सोना 295 किलोग्राम चांदी के साथ 13 हजार 998 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इस तरह 96.4 करोड़ की कुल जब्ती की गई है.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिसकर्मियों को भी मतदान का अधिकार दिलाने के लिए पोस्टल बैलट लाया जा रहा है. एक सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का भी गठन किया गया है. जिसके तहत अब तक 55 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.