मुरादाबाद: डिलारी थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी. फिलहाल पुलिस ने मामले मेंं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला-
- डिलारी थाना क्षेत्र स्थित नाखूनका गांव में बोरे में हाथ-पैर बंधे युवक का शव मिला था.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त मूंढापांडे थाना क्षेत्र के राशिद के रूप में की थी.
- राशिद की हत्या गला घोंटकर की गई थी, मोबाइल कॉल की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची.
- बताया जा रहा है कि राशिद का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी के बाद भी यह अनवरत जारी था. इसकी जानकारी युवती के पति को हुई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राशिद की हत्या कर दी.
- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एसपी का बयान-
बीती 7 अप्रैल को एक युवक का शव बोरे में मिला था. प्रेम संबंधों के चलते यह वारदात की गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में लिप्त अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
-उदय शंकर, एसपी देहात