सहारनपुर: पुलिस ने मंगलवार देर रात हुक्का बार में छापेमारी की. पुलिस ने हुक्का बार के मालिक को हिरासत में लिया है. आरोप है कि हुक्का बार में स्कूली बच्चों को हुक्के के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया जाता था. पुलिस ने हुक्का बार से काफी मात्रा में हुक्के और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
वहीं पुलिस की इस छापेमारी हुक्का बार का कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. एसपी सिटी ने भारी फोर्स के साथ कोर्ट रोड पर चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्के और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
बता दें कि सहारनपुर में पिछले काफी समय से हुक्का बार का कारोबार चल रहा था. जहां पर नगर के कोर्ट रोड पर ओरिगैनो हुक्का बार बेधड़क धड़ल्ले से चलाया जा रहा था. हुक्का बार में स्कूली बच्चे जाकर हुक्का पीते थे, जिसकी आड़ में हुक्का बार मालिक स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थ का भी सेवन कराया जाता था.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह हुक्का बार काफी समय से नगर में कोर्ट रोड पर अवैध रूप से चल रहा था. जिसकी शिकायत लोगों द्वारा बार-बार की जा रही थी. हुक्का बार में अक्सर कम उम्र के बच्चे भी हुक्का पीते नजर आते थे. छापेमारी के दौरान एसपी सिटी की टीम ने हुक्का बार से भारी मात्रा में हुक्के और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने हुक्का बार स्वामी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि हुक्का बार के ओनर ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ चलने से इंकार कर दिया. फिलहाल, हुक्का बार के ओनर से पूछताछ की जा रही है.