फिरोजाबाद: जिले में बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. हथियार बनाने का काम जंगल में एक झोंपडी में चल रहा था. पुलिस ने मौके से 11 बने हुए हथियार, कुछ अधबने तमंचे और बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. मौके से तीन आरोपी भी पकड़े गये हैं, जोकि आगरा जनपद के रहने वाले हैं.
पुलिस कर रही है जांच
पंचायत चुनाव के मद्देनजर फिरोजाबाद पुलिस पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशन चक्रव्यूह चला रही है. इसी अभियान के क्रम में बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि गांव अन्ते की मढ़ैया के जंगल में एक झोंपडी में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम होता है. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी. पुलिस को मौके पर तीन लोग मिले, जिनके नाम मूलचंद उर्फ मूला पुत्र पोखीराम, रमानिया पुत्र लटूरी और ठाकुरी पुत्र बृजलाल है. ये सभी आगरा के निवासी हैं.
तीन से चार हजार रुपये में बेचते थे
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया है कि ये लोग हथियार तैयार कर तीन से चार हजार की कीमत में बेच देते हैं. पुलिस को मौके से 12 बने हुए और 5 अधबने हथियार बरामद हुए हैं. इसके अलावा ड्रिल मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं. जिनका उपयोग हथियार बनाने में होता था. पुलिस अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रही है. यह हथियार किसके कहने पर तैयार किये जाते थे और कहां इनकी सप्लाई की जाती थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस को यह भी आशंका है कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए इन हथियारों को तैयार किया जा रहा था.