ETV Bharat / briefs

बलिया: युवक ने पुलिस कस्टडी में प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

यूपी के बलिया के नगरा थाना अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद हुआ था. वहीं एक पक्ष के युवक ने पुलिस पर थाने ले जाकर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवक ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है.

etv bharat
युवक ने पुलिस कस्टडी में प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:25 PM IST

बलिया: जिले के नगरा थाना अंतर्गत अतरौली करमैता गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक के द्वारा ले जाकर एक युवक को थाने में मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे से की है.

संतोष चौहान अपनी जमीन पर कानूनी तौर पर घर का निर्माण करा रहे थे. जिसके परिणाम स्वरूप उनके पड़ोसी ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस बुला ली. नगरा और रसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयाना करने के बाद संतोष चौहान को अपना निर्माण कार्य जारी रखने को कहा. कुछ समय बाद नगरा पुलिस द्वारा संतोष चौहान को थाने पर बुलाकर बुरी तरीके से पीटा गया. उन लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे से की है.

संतोष कुमार चौहान ने बताया कि हमें पुलिस से न्याय दिलाया जाय, जिससे पुलिस के ऊपर जनता का विश्वास बना रहे. यदि पुलिस किसी के दबाव में आकर लाकअप में इस तरह से अपने पद का दुरपयोग करेगी तो गरीबों का पुलिस से विश्वास उठ जाएगा. उसने यह भी बताया कि अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बलिया: जिले के नगरा थाना अंतर्गत अतरौली करमैता गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक के द्वारा ले जाकर एक युवक को थाने में मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे से की है.

संतोष चौहान अपनी जमीन पर कानूनी तौर पर घर का निर्माण करा रहे थे. जिसके परिणाम स्वरूप उनके पड़ोसी ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस बुला ली. नगरा और रसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयाना करने के बाद संतोष चौहान को अपना निर्माण कार्य जारी रखने को कहा. कुछ समय बाद नगरा पुलिस द्वारा संतोष चौहान को थाने पर बुलाकर बुरी तरीके से पीटा गया. उन लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे से की है.

संतोष कुमार चौहान ने बताया कि हमें पुलिस से न्याय दिलाया जाय, जिससे पुलिस के ऊपर जनता का विश्वास बना रहे. यदि पुलिस किसी के दबाव में आकर लाकअप में इस तरह से अपने पद का दुरपयोग करेगी तो गरीबों का पुलिस से विश्वास उठ जाएगा. उसने यह भी बताया कि अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.