ETV Bharat / briefs

हरदोई: एसटीएफ की हत्थे चढ़ी लेडी डॉन, 25 हजार का था इनाम

जिले की पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर शातिर लुटेरी लेडी डॉन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस लेडी डॉन को पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी. इस पर 25 हजार का इनाम भी था.

लेडी डॉन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 8:12 PM IST

हरदोई: साथियों के साथ मिलकर लग्जरी वाहनों को लूटने वाली 25 हजार की इनामी लेडी डॉन को एसटीएफ और हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह लेडी डॉन सड़क पर खड़े होकर लग्जरी वाहनों को हाथ देकर रुकवाती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी सहित फरार हो जाती थी. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेडी डॉन पिछले 1 साल से ज्यादा समय से फरार थी.

जानकारी देते आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला-
  • शाहजहांपुर जिले की कच्चे कटरा की रहने वाली रति गुप्ता एक शातिर किस्म की अपराधी है.
  • यह हाथ देकर लग्जरी वाहनों को रोकती थी. फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी लूट लेती थी.
  • सुरसा थाना पुलिस को विगत 28 जनवरी 2018 के एक मामले में इसकी तलाश थी.
  • पीलीभीत जनपद के ड्राइवर भरत कश्यप ने एक महिला और दो लोगों को सवारी समझकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया था.
  • भरत कश्यप को सवारियों ने बांधकर डाल दिया और गाड़ी लूटकर फरार हो गए.

एसटीएफ को लेडी डॉन की लोकेशन की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ ने रति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और सुरसा पुलिस को सौंप दिया.
पहिया वाहन लूट के मामले में 25 हजार की इनामी महिला जो काफी लंबे अरसे से फरार चल रही थी. एसटीएफ की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.

इस मामले में महिला लेडी डॉन के साथी सोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं उसके दूसरे साथी मुशर्रफ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इस मामले में रति गुप्ता पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह नेपाल में रह रही थी.

हरदोई: साथियों के साथ मिलकर लग्जरी वाहनों को लूटने वाली 25 हजार की इनामी लेडी डॉन को एसटीएफ और हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह लेडी डॉन सड़क पर खड़े होकर लग्जरी वाहनों को हाथ देकर रुकवाती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी सहित फरार हो जाती थी. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेडी डॉन पिछले 1 साल से ज्यादा समय से फरार थी.

जानकारी देते आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला-
  • शाहजहांपुर जिले की कच्चे कटरा की रहने वाली रति गुप्ता एक शातिर किस्म की अपराधी है.
  • यह हाथ देकर लग्जरी वाहनों को रोकती थी. फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी लूट लेती थी.
  • सुरसा थाना पुलिस को विगत 28 जनवरी 2018 के एक मामले में इसकी तलाश थी.
  • पीलीभीत जनपद के ड्राइवर भरत कश्यप ने एक महिला और दो लोगों को सवारी समझकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया था.
  • भरत कश्यप को सवारियों ने बांधकर डाल दिया और गाड़ी लूटकर फरार हो गए.

एसटीएफ को लेडी डॉन की लोकेशन की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ ने रति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और सुरसा पुलिस को सौंप दिया.
पहिया वाहन लूट के मामले में 25 हजार की इनामी महिला जो काफी लंबे अरसे से फरार चल रही थी. एसटीएफ की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.

इस मामले में महिला लेडी डॉन के साथी सोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं उसके दूसरे साथी मुशर्रफ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इस मामले में रति गुप्ता पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह नेपाल में रह रही थी.

Intro:स्लग--हरदोई में एसटीएफ की मदद से 25 हजार की इनामिया लुटेरी लेडी डॉन गिरफ्तार

एंकर--सवारी बनकर कर अपने साथियों के साथ मिलकर लग्जरी चौपहिया वाहनों को लूटने वाली 25 हजार की शातिर लुटेरी लेडी डॉन को एसटीएफ और हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था सड़क पर खड़े होकर लग्जरी वाहनों को हाथ देकर रुकवाने और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी सहित फरार हो जाने वाले इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि लेडी डॉन पिछले 1 साल से ज्यादा समय से फरार थी जिसे पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Body:vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुरसा थाना पुलिस के पहरे में चेहरे को छुपाये खड़ी यह युवती आंखों से देखने में आपको भले ही मासूम लगे लेकिन इसकी मासूमियत पर मत जाइए यह शाहजहांपुर जिले की कच्चे कटरा की रहने वाली रति गुप्ता है जो एक शातिर किस्म की अपराधी है जो हाथ देकर लग्जरी वाहनों को रोककर फिर अपने साथियों के साथ मिलकर चालक को बंधक बनाकर लूट लेती थी और फिर चौपहिया वाहन लेकर फरार हो जाती थी।पुलिस को काफी अरसे से इसकी तलाश थी इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम रखा था। दरअसल सुरसा थाना पुलिस को विगत 28 जनवरी 2018 के एक मामले में इसकी तलाश थी जनपद पीलीभीत के रहने वाले सुरेश चंद्र शर्मा ने अपने चालक भरत कश्यप को इनोवा गाड़ी से अपने बेटे को लेने के लिए लखनऊ भेजा था रास्ते में भरत कश्यप ने सवारी समझकर कुछ लोगों को बैठा लिया इनमें से कुछ सवारी शाहबाद में उतर गई जबकि एक महिला और दो लोग यहां से बैठ गए हरदोई लखनऊ मार्ग पर थाना सुरसा के अंतर्गत पचकोहरा गांव के निकट भरत कश्यप को सवारियों ने बांध कर डाल दिया और इनोवा लेकर फरार हो गए इस मामले में सुरसा थाने में गाड़ी मालिक सुरेश चंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस मामले में महिला लेडी डान के साथी सोहन निवासी छोटा चौक शाहजहांपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसके दूसरे साथी मुशर्रफ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था इस मामले में रति गुप्ता पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी बताया जा रहा है कि इस दौरान वह नेपाल में रह रही थी एसटीएफ को लेडी डॉन की लोकेशन की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ ने रति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और सुरसा पुलिस को सौंप दिया।


Conclusion:voc--इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि चौपहिया वाहन लूट के मामले में 25 हजार की इनामी महिला जो काफी लंबे अरसे से फरार चल रही थी बरेली एसटीएफ की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.