ETV Bharat / briefs

कौशांबी: 32 कछुए के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - News in Hindi

रविवार को पुलिस ने धाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सातों घोसियाना गंगा घाट के पास से एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने तस्कर के पास से 32 कछुए भी बरामद किए हैं.

तस्करी को ले जाते 32 कछुए पकड़े
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:36 PM IST

कौशांबी: रविवार को जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर 32 कछुए बरामद किए हैं. वहीं पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह एक लाख रुपये प्रति किलो में कछुए का मांस गैर जनपद में बेचता था. तस्कर पर अभियोग पंजीकृत कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने 32 कछुए बरामद किए

  • जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कड़ा धाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सातों घोसियाना गंगा घाट के समीप से एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने तस्कर के पास से 32 कछुए भी बरामद किए है.
  • तस्कर पर अभियोग पंजीकृत कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.
  • पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम शिवा पासवान बताया है जो सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू का रहने वाला है.
  • तस्कर शिवा ने पुलिस को बताया कि वह गंगा नदी में कछुआ का शिकार करता हैं, साथ ही बताया कि एक किलो मांस का एक लाख रुपये में बिकता है.

जिले केकड़ा धाम स्थित सातों घोसियाना घाट के पास से पुलिस ने अभियुक्त के पास से 32 कछुए बरामद किए हैं. जिसमें चार कछुए मौके पर मृत पाये गये. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज जा रहा है. कछुओं को वन विभाग के सहयोग से मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
अशोक कुमार, एडिशनल एसपी

कौशांबी: रविवार को जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर 32 कछुए बरामद किए हैं. वहीं पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह एक लाख रुपये प्रति किलो में कछुए का मांस गैर जनपद में बेचता था. तस्कर पर अभियोग पंजीकृत कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने 32 कछुए बरामद किए

  • जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कड़ा धाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सातों घोसियाना गंगा घाट के समीप से एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने तस्कर के पास से 32 कछुए भी बरामद किए है.
  • तस्कर पर अभियोग पंजीकृत कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.
  • पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम शिवा पासवान बताया है जो सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू का रहने वाला है.
  • तस्कर शिवा ने पुलिस को बताया कि वह गंगा नदी में कछुआ का शिकार करता हैं, साथ ही बताया कि एक किलो मांस का एक लाख रुपये में बिकता है.

जिले केकड़ा धाम स्थित सातों घोसियाना घाट के पास से पुलिस ने अभियुक्त के पास से 32 कछुए बरामद किए हैं. जिसमें चार कछुए मौके पर मृत पाये गये. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज जा रहा है. कछुओं को वन विभाग के सहयोग से मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
अशोक कुमार, एडिशनल एसपी

Intro:puri khabar ftp me folder name
UP-KSB-TURTLE RECOVERED-10039. bhej diya hai

कौशांबी जिले में कड़ा धाम थाने की पुलिस एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्कर के पास ने पुलिस को 32 नग कछुआ बरामद किया है। तस्कर एक लाख रुपये प्रति किलो में कछुए का मांस गैर जनपद बेचते थे।पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तस्कर को लिखा पढ़ी करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


Body:पुलिस को सूचना मिली कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सातों घोसियाना गंगा घाट के समीप से एक कछुआ तस्कर कछुआ के साथ खड़ा है और वह गैर जनपद में कछुआ बेचने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कड़ा धाम ने मैं टीम द्वारा अभियुक्त को मौके पर कछुआ सहित गिरफ्तार किया तथा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है । पकड़े गए तस्कर की पहचान सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू निवासी शिवा पासवान पुत्र महाराज दिन के रूप में की गई। तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 32 नग कछुआ बरामद किया। शिवा ने पुलिस को बताया कि वह गंगा नदी में कछुआ का शिकार करते हैं। कछुआ का मांस वह लोग भी खाते हैं।साथ ही बताया कि 1 किलो मांस का एक लाख रुपये में बिकता है। इसके मांस से दवा बनती है। गैर जनपदों में इसकी बड़ी डिमांड है । कड़ा धाम में कछुआ बरामद होने की सूचना पर एडिशनल एसपी अशोक कुमार मौके पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की।

एडिशनल एसपी अशोक कुमार के मुताबिक कौशांबी के कड़ा धाम के सातों घोसियाना घाट के पास से पुलिस ने अभियुक्त के पास से 32 कछुए बरामद किए हैं।जिसमे 4 कछुए मौके पर मृत पाये गये। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज जा रहा है। कछुए को वन विभाग के सहयोग से मुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है।


Conclusion:पुरूषार्थ की दवा बनाने में कछुए का होता है इस्तेमाल

गंगा नदी में बड़े पैमाने पर कछुआ की तस्करी होती है। यह जली जंतु अरसे से तस्करों के निशाने पर हैं। जाल डालकर कछुओं का शिकार होता है । इसके पहले भी कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। जिसके बाद भी पुलिस इन तस्करों पर लगाम नहीं लगा सकी। कौशांबी से बिहार व पश्चिम बंगाल तक तस्करी होती है। पुरुषार्थ की दवा बनाने में इसका इस्तेमाल होता है इसीलिए यह बहुत महंगा बिकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.