बस्ती: जिला पुलिस ने अवैध असलहा बनाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह अवैध हथियार बनाकर अलग-अलग जनपदों में सप्लाई किया करता था. पुलिस अभियुक्तों से गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.
मुखबिर से मिली थी जानकारी
स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्थनवां गांव में अवैध असलहा की फैक्ट्री है. यहां से असलहा बनाकर पड़ोस के जनपदों में सप्लाई किए जाते हैं. मामले पर गंभीरता दिखाते हुए टीम ने छापेमारी की.
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
इस दौरान पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. इसमें कई निर्मित हथियार, अधबने हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी पंकज ने बताया कि छापेमारी में पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें मुख्य अभियुक्त सुभाष जो हथियार बनाने का काम करता था, लोहार थाना परसामपुर का हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही अन्य चार असलहों की सप्लाई करते थे.